खेल-स्वास्थ्यमंदसौरमध्यप्रदेश
मंदसौर मेवरिक्स एवं मंदसौर स्ट्राईकर्स ने जीते मैच
78 रन की धुआंधार पारी खेलने वाले शिवम शर्मा व 4 विकेट लेने वाले अंकित चौधरी रहे मैन ऑफ द मैच
मन्दसौर। गनेड़ीवाल चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित वात्सल्य प्रीमियर लीग-2 का खिताब जीतने के लिये टूर्नामेंट में भाग ले रही टीमें कड़ी मेहनत कर रही है। खिलाड़ी अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर रहे है। बड़ी संख्या में दर्शक भी नूतन स्टेडियम में पहुंचकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर रहे है। टूर्नामेंट के आठवें दिन पहले बॉलिंग करने वाली मंदसौर मेवरिक्स एवं मंदसौर स्ट्राईकर्स की टीम ने अपने-अपने मैचों में जीत दर्ज की। दोनों टीमों ने 2 बॉल शेष रहते ही अपने-अपने जीत को लक्ष्य को प्राप्त किया।
टूर्नामेंट के आठवें दिन हुए पहले मैच में सफल वॉरियर्स एवं मंदसौर मेवरिक्स के बीच खेला गया। सफल वारियर्स ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाये। जिसमें विजन पांचाल ने 24 गेंद में 53 रन (7 चौके 3 छक्के), पंकिया ने 26 गेंद पर 44 रन (4 चौके 2 छक्के), सौरभ धारीवाल ने 21 गेंद पर 60 रन (1 चौका 8 छक्के) बनाये। मंदसौर मेवरिक्स के यश पाटीदार ने 2 विकेट लिये। जवाब में मंदसौर मेवरिक्स ने 14.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। जिसमें तेजस्वी ने 14 गेंद पर 37 रन (14 चौके, 4 छक्के), शिवम शर्मा ने नाबाद 33 रन पर 78 रन (2 चौके 2 छक्के), विशाल गोदारा ने 11 गेंद पर 26 रन (1 चौका 3 छक्के), शुभम गढ़वाल ने 20 गेंद पर 31 रन (1 चौका 3 छक्का) बनाये। सफल वारियर्स के सुबोध भाटी एवं विजय पांचाल ने 2-2 विकेट लिये। मंदसौर मेवरिक्स ने 3 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच शिवम शर्मा रहे।
दूसरा मैच मंदसौर इंडियन एवं मंदसौर स्ट्राईकर्स के बीच हुआ। जिसमें मंदसौर इंडियन ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाये। सुजीत नायक 23 गेंद पर 46 रन (8 चौके 1 छक्का), मयंक रावत 20 गेंद पर 36 रन (4 चौके 2 छक्के), इकास दोबल ने 15 गेंद पर 22 रन (1 चौका 1 छक्का) बनाये। मंदसौर स्ट्राईकर्स के बॉलर अंकित चौधरी ने 4 विकेट, रूद्राक्षसिंह ने 3 विकेट चटकाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए मंदसौर स्ट्राईकर्स ने 14.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान पोनी अलावत ने 24 गेंद पर 48 रन (5 चौके 3 छक्के), आशीष नाबाद रहते हुए 25 गेंद पर 38 रन (3 चौके 2 छक्के), अंकित चौधरी नाबाद रहते हुए 14 गेंद पर 22 रन (2 चौका 1 छक्का) बनाये। मंदसौर स्टाईकर्स ने 5 विकेट से मैच जीता। आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले अंकित चौधरी को मैन ऑफ द मैच दिया गया।
टूर्नामेंट के आठवें दिन हुए पहले मैच में सफल वॉरियर्स एवं मंदसौर मेवरिक्स के बीच खेला गया। सफल वारियर्स ने निर्धारित 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 190 रन बनाये। जिसमें विजन पांचाल ने 24 गेंद में 53 रन (7 चौके 3 छक्के), पंकिया ने 26 गेंद पर 44 रन (4 चौके 2 छक्के), सौरभ धारीवाल ने 21 गेंद पर 60 रन (1 चौका 8 छक्के) बनाये। मंदसौर मेवरिक्स के यश पाटीदार ने 2 विकेट लिये। जवाब में मंदसौर मेवरिक्स ने 14.4 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 192 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। जिसमें तेजस्वी ने 14 गेंद पर 37 रन (14 चौके, 4 छक्के), शिवम शर्मा ने नाबाद 33 रन पर 78 रन (2 चौके 2 छक्के), विशाल गोदारा ने 11 गेंद पर 26 रन (1 चौका 3 छक्के), शुभम गढ़वाल ने 20 गेंद पर 31 रन (1 चौका 3 छक्का) बनाये। सफल वारियर्स के सुबोध भाटी एवं विजय पांचाल ने 2-2 विकेट लिये। मंदसौर मेवरिक्स ने 3 विकेट से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच शिवम शर्मा रहे।
दूसरा मैच मंदसौर इंडियन एवं मंदसौर स्ट्राईकर्स के बीच हुआ। जिसमें मंदसौर इंडियन ने पहले खेलते हुए 15 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 141 रन बनाये। सुजीत नायक 23 गेंद पर 46 रन (8 चौके 1 छक्का), मयंक रावत 20 गेंद पर 36 रन (4 चौके 2 छक्के), इकास दोबल ने 15 गेंद पर 22 रन (1 चौका 1 छक्का) बनाये। मंदसौर स्ट्राईकर्स के बॉलर अंकित चौधरी ने 4 विकेट, रूद्राक्षसिंह ने 3 विकेट चटकाये। लक्ष्य का पीछा करते हुए मंदसौर स्ट्राईकर्स ने 14.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाकर जीत दर्ज की। कप्तान पोनी अलावत ने 24 गेंद पर 48 रन (5 चौके 3 छक्के), आशीष नाबाद रहते हुए 25 गेंद पर 38 रन (3 चौके 2 छक्के), अंकित चौधरी नाबाद रहते हुए 14 गेंद पर 22 रन (2 चौका 1 छक्का) बनाये। मंदसौर स्टाईकर्स ने 5 विकेट से मैच जीता। आलराउंडर प्रदर्शन करने वाले अंकित चौधरी को मैन ऑफ द मैच दिया गया।