
/////***/***************///////////////******//*///*****
ताल –शिवशक्ति शर्मा
ताल भाजपा मंडल अंतर्गत शक्ति केंद्र असावता, माधोपुर, कीटखेड़ी, चापलाखेड़ी, आक्याकला, खारवा खुर्द, एवम मनुनिया महादेव ताल स्वामी विवेकानंद, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी शक्ति केंद्र पर बूथ उत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया ।भाजपा जिला मंत्री संजय बंटी पितलिया एवम
मंडल अध्यक्ष विशाल काला द्वारा प्रत्येक बूथ पर कई योजनाएं बनाकर ज्यादा से ज्यादा मतदान हो इस हेतु बूथ अध्यक्ष, महामंत्री, बीएलए एवम शक्ति केंद्र के प्रभारी एवं सह प्रभारी के साथ बैठक ली।
13 मई को लोकतंत्र के इस महा पर्व पर ज्यादा से ज्यादा मतदान कर भाजपा के सांसद प्रत्याशी अनिल फिरोजिया के चुनाव चिन्ह कमल के फूल के बटन को दबाकर अधिक से अधिक मतदान कराने की अपील की गई तथा पार्टी का झंडा लेकर फेरी निकाली गई व आव्हान किया गया कि आपका एक-एक वोट भारत की उन्नति एवं विकास एवं उत्थान में सहायक सिद्ध होगा। अतः राष्ट्र उत्थान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करना हमारी प्राथमिक जिम्मेदारी है जिसका जीवटता से पालन करना हमारा प्रथम लक्ष्य है।यह जानकारी मंडल प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने दी