सम्मानदलौदामंदसौर जिला

जिला संगठन द्वारा सेवानिवृत्त फौजी का स्वागत सम्मान

 

 

दलोदा ।

राजकुमार जैन।मेघवाल समाज विकास परिषद जिला छात्रावास योजना समिति जिला के बैनर तले राधेश्याम जी गोरवी और जिला कार्यवाहक अध्यक्ष सुंदर बड़गोत के नेतृत्व में हवलदार श्री बाबुलालजी सुर्यवंशी CRPF का सेवानिवृत्त होने पर बाबा साहब अंबेडकर का मोमेंटो भेंटकर सम्मान किया गया।

इस अवसर पर जनपद सदस्य श्री रामेश्वर राठौड़, रामचन्द्र  डांगी,डॉ रामनारायण पँवार,श्री जड़ावचंदपरमार, शोभाराम सुर्यवंशी, वरिष्ट समाजसेवी मदन वर्मा, श्री बगदीराम बसेर, श्री राधेश्याम बसेर,रामलाल बड़गोती, वरदीचंद श्रीमाल, जिला सलाहकार शांतिलाल पोकरवाल, युवा जिला अध्यक्ष कारुलाल जी सूर्यवंशी,जिला युवा कार्यवाहक अध्यक्ष मदन परिहार, दलौदा तहसील अध्यक्ष सत्यनारायण पोकरवाल, मंदसौर तहसील अध्यक्ष श्री लालूराम सुनर्थी,सीतामऊ तहसील अध्यक्ष श्री भगतराम बामनिया, मल्हारगढ़ तहसील अध्यक्ष श्री वकतराम राठौड़, विनोद सूर्यवंशी,मांगीलाल गहलोत, घनश्याम परमार, किशोर सूर्यवंशी, बबलू सूर्यवंशी, सहित अनेक जिला व तहसील पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य समाजजन उपस्थित थे ।

संगठन के सदस्यों ने इस अवसर पर बाबुलालजी सूर्यवंशी के सेवाकाल के अनुभवों पर भी प्रकाश डाला और उनकी कड़ी मेहनत तथा बलिदान के लिए धन्यवाद दिया।

इस सम्मान समारोह में उपस्थित सभी सदस्यों ने श्री बाबुलाल जी सूर्यवंशी ने देश के अनेकों प्रदेशों और केंद्र शासित प्रदेशों में सेवाएं दी है उनके राष्ट्रप्रेम,एकता और सामाजिक सहयोग के लिऐ धन्यवाद और सम्मान किया। सम्मान समारोह का कवरेज आईटी सेल पवन सुनार्थी ने किया जानकारी जिला प्रवक्ता सुरेश भेसावल ने दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}