सुवासरामंदसौर जिला
देवरिया विजय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन बड़ी संख्या में निकला

====================
शिवनारायण सोलंकी ✍🏻
सुवासरा : ग्राम देवरिया विजय पंचायत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचालन बड़ी संख्या में निकाला राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यकर्ताओं ने कदम ताल करते हुए पथ संचलन में सहभागिता की देवरिया विजय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं को संचलन की जानकारी मिलते ही देवरिया विजय में पंचायत भवन मैदान में बड़ी संख्या के साथ पहुंचे और पथ संचलन में सहभागिता की देवरिया विजय में पथ संचलन पूरे गांव में निकाला गया। सभी गांव वासियों द्वारा बड़े उत्सव के साथ स्वागत जगह जगह किया गया इस मौके पर समस्त ग्रामवासी एवं सरपंच उप सरपंच व पंच गण उपस्थित रहे साथ ही सुवासरा पुलिस प्रशासन भी मौजूद रहा