झार्डा चोकी पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, दो पहिया वाहन चालको को दी समझाइश, हेलमेट पहनकर करे यात्रा

लिम्बावास राहुल धनोतिया संवाददाता/
============================
चला चेकिंग अभियान कटे 12 वाहनो के चालान
लिम्बावास(मल्हारगढ़) । पुलिस अधिक्षक श्री अनुराग सुजानिया के निर्देशानुसार हर चोकी व थाने पर यातायात सप्ताहिक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसको लेकर सोमवार कि दोहर 1बजे झार्डा चोकी प्रभारी संदीप मौर्य व पूलिस टिम द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमे वाहन चालको को कागजाद मांगने पर नही मिले तो उनके ऊपर चालानी कार्यवाही कि गई साथ ही मे दो पहिया वाहन चालको को यातायात नियमो कि जानकारी प्रभारी द्वारा दि गई ओर सभी से हेलमेट पहनकर वाहन चलाने कि समझाइश दी।
झार्डा चोकी प्रभारी संदीप मौर्य ने बताया कि एस पी साहब के निर्देशाअनुसार जिले मे सप्ताहिक वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा जिसके चलते हर थाने व चोकी पर वाहन चेंकिग कि जा रही है जिसको लेकर सोमवार को दिन मे 1बजे से 3बजे तक हमने भी झार्डा चोकी पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे 12चार पहिया व दो पहिया वाहन चालको पर चालानी कार्यवाही कर 4500 सो रूपये का शूल्क वसूला वही बताया कि चालानी कार्यवाही अभियान आगे भी जारी रहेगा