आज के दो ताजा मामले एक लोटन लगाते हुए पहुंचा तो दूसरी महिला ने न्याय के लिए खाया जहर

मंदसौर जिले में न्याय पाने का विकल्प बनती ज़ा रही लोटन यात्रा…!
लोकायुक्त की इतनी कार्यवाही के बाद भी भ्रष्टाचारी नहीं आ रहे बाज भ्रष्टाचार करने में
मंदसौर जिले की जनसुनवाई में आवेदन देने के बाद भी नहीं हो रही है सुनवाई
मप्र क़े मन्दसौर में कलेक्टर से न्याय पाने की गुहार के लिए दो अलग अलग लोग कलेक्टर ऑफिस तक पहुंचने क़े लिए लोटन यात्रा लगा चुके हैं और आज फिर एक और तीसरी लोटन यात्रा मन्दसौर कलेक्टर ऑफिस में देखने को मिली है। मल्हारगढ़ विकासखंड के एक व्यक्ति ने आज फिर मंदसौर जनसुनवाई में लोट लगाई है।
पटवारी, आर आई पर रिश्वत लेने के आरोप उक्त व्यक्ति द्वारा लगाए गए है वही उक्त व्यक्ति का कहना यह भी है की अनुविभागीय अधिकारी मल्हारगढ़ को सूचना करने के बाद भी पटवारी, आर आई पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है इसलिए आज कलेक्टर की जनसुनवाई में पंहुचा हूँ।
मिली जानकारी के अनुसार लोकेश शर्मा जो की मप्र क़े मन्दसौर जिले क़े मल्हारगढ़ तहसील का निवासी है और उसकी मां और उसके नाम से एक निजी भूमि है। भूमि के नामांकन के लिए तहसील कार्यालय में आवेदन दिया गया था। आरोप यह सामने आया है कि आरआई तेजकरण वर्मा द्वारा भूमि की नपति गलत तरीके से की गई और सीमांकन सही तरीके से करने के नाम पर ₹50 हजार रूपये की मांग की जा रही है। फरियादी लोकेश द्वारा रुपए नहीं देने पर लोकेश की भूमि को किसी अन्य महिला के नाम दर्ज कर दिया गया है। लोकेश द्वारा तहसीलदार, एसडीएम मल्हारगढ़ को भी मामले से अवगत करवा गया लेकिन न्याय नहीं मिलने की स्थिति में लोकेश ने आज मंदसौर कलेक्टर की जनसुनवाई में लोटन यात्रा लगाकर पहुंचने की ठानी और माजरा दर्शकों क़े सामने है।
उल्लेखनीय भी की मल्हारगढ़ मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा का विधानसभा क्षेत्र है। उपमुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र में शासकीय अधिकारी कर्मचारी अपनी मनमानी पर तुले हुए हैं और आम जनता को न्याय पाने के लिए सड़क पर रेंगते हुए लोटन यात्रा करना पड़ रही है। अब सवाल यही क्या ₹50 हजार रूपये की मांग करने वाले आरआई तेजकरण वर्मा पर शाम तक निलंबन की कार्यवाही होगी या ऐसे कर्मचारियों पर सत्ता संगठन चुप्पी साधे रखेगा?