संस्कार दर्शन /रमेश मोदी ,
चौमहला /झालावाड़-तहसीलदार गंगधार ने नरेगा के कार्यो का किया औचक निरीक्षण , 110 श्रमिको में से 67 उपस्थित मिले 43श्रमिक अनुपस्थित पाए गए झालावाड़ जिले के गंगधार तहसीलदार ने रविवार को उन्हेल व किटिया गांव में चल रहे नरेगा कार्य का औचक निरीक्षक किया ,निरीक्षण के दौरान श्रमिको की उपस्थिति कम मिली ,तहसीलदार द्वारा विकास अधिकारी को कार्यवाही के लिखा गया। तहसीलदार गंगधार जतिन दिनकर ने रविवार समय सुबह उन्हेल नागेश्वर में चल रहे नरेगा चारागाह विकास एवम पौधारोपण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान 39 मनरेगा श्रमिकों में से केवल 06 श्रमिक उपस्थित मिले जबकि पिछले दिनों में औसत उपस्तिथि 20 से अधिक है। मौके पर छाया की उचित व्यवस्था नहीं होने पर मेट को छाया पानी की उचित व्यवस्था करने को निर्देशित किया गया है।
साथ ही तहसीलदार द्वारा ग्राम किटिया में नरेगा में चल रहे ग्रेवल सड़क मय पुलिया निर्माण , भुवान लाल बागरी के खेत से रेलवे नाले तक कार्य का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे 110 मनरेगा श्रमिकों में से केवल 67 श्रमिक उपस्थित मिले जबकि पिछले दिनों में औसत उपस्तिथि 90 से अधिक है। मौके पर छाया की उचित व्यवस्था नहीं पाई गई, इस हेतु मेट को निर्देशित किया गया है। मनरेगा कार्य में श्रमिको की कम उपस्थिति को लेकर विकास अधिकारी डग को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु लिखा गया।