अशोक पोरवाल केसरिया जाग्रति मंच के प्रदेश सयोंजक मनोनीत

देवास
केसरिया जागृति मंच के फाउंडर मेंबर संस्थापक सह अध्यक्ष सुशांत कुमार, संस्थापक (ब्रांड) नीतू सुशांत और फाउंडर मेंबर सह मुख्य सचिव श्रीमती नीतू गुप्ता ने अशोक पोरवाल देवास को केसरिया जागृति मंच की का मध्यप्रदेश इकाई का प्रदेश संयोजक नियुक्त किया है।
केसरिया जागृति मंच एक गैर राजनीतिक संगठन है, जिसके पास 22 राज्यों और 24 प्रकोष्ठ में पदाधिकारी , गौसेवा, रक्तदान, महिलाओं को सबल बनाना, हिन्दू बोर्ड का गठन, गुरुकुलों का निर्माण, गौशालाओं का निर्माण, संत महात्माओं और पुजारी जनों के मार्गदर्शन से सनातन को मज़बूती देने एवं आम जनता को विभिन्न प्रकार की सुविधाएं देने जैसे कार्य अनवरत करते रहते है।
केसरिया जागृति मंच कंपनी एक्ट में रजिस्टर्ड है और कई मंत्रालयों से प्रमाणित है, जिसमे नीति आयोग, MSME मंत्रालय, इंटेलिजेंस, नमामि गंगे, नारकोटिक्स, महिला आयोग मानवाधिकार, पर्यावरण, स्वास्थ्य मंत्रालय के अतिरिक्त आयकर विभाग प्रमुख है।
आज केसरिया जागृति मंच परिवार 21 प्रकोष्ठों के अंतर्गत समाज मे हर तरह से लोगो को जोड़कर चल रहा है ।
केसरिया जागृति मंच की अपनी खुद की वेबसाइट ,खुद के एप तथा अन्य बहुत से सोशल मीडिया के माध्यम उपलब्ध है ,जिसके द्वारा निरन्तर किये जा रहे सामाजिक कार्यों को जन जन तक पहुंचाने का प्रयास किया जाता है।