दलौदामंदसौर जिलाराजनीति
आम आदमी पार्टी का सदस्यता अभियान भावगढ़ में चला

*****”””””””””””””””**********
दलौदा। आम आदमी पार्टी के सदस्य जोड़ो अभियान के क्रम में भावगढ़ में सदस्यता अभियान चलाया गया , इसमें बद्रीभाई नंदावता एवं चैनसिंह सोनगरा नांदवेल की सक्रियता से यूथ विंग में अनिलसिंह गुर्जर, मोतीलाल गायरी ,पियूष शाह,भंवरलाल ,विष्णु गायरी ,दिनेश राठौर, मुकेश खारोल, बालाराम राठौर अनिल गुर्जर, गोवर्धनलाल, अब्दुल कुरेशी सहित कई सदस्य शामिल हुए और अरविंद केजरीवाल की नीतियों पर चलने का संकल्प लिया।