फोरलेन से कनेक्टिविटी की मांग, केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री को लिखा पत्र

=========================
शामगढ़- गरोठ से उज्जैन फोरलेन कनेक्टिविटी शामगढ़ क्षेत्र के ग्राम बोरबनी सालरिया एवं मकड़ावन के पास से निकल रहीं है। शामगढ़ से सालरिया की दूरी पांच किमी है वहीं मकड़ावन की दूरी मात्र दो किमी है। बावजूद शामगढ़ को फोरलेन से कनेक्टिविटी का लाभ नही दिया जा रहा है। इस संबंध में एक पत्र केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को ग्राम पंचायत बोरवनी के पूर्व सरपंच व कांग्रेस नेता गोपालसिंह राठौर ने लिखा है। पत्र लिखकर मांग की गई है कि सालरिया बोरबनी फंटे के यहां से कनेक्टिविटी हो जाए तो शामगढ़ क्षेत्र की करीब 50 हजार से अधिक की आबादी के साथ क्षेत्र की करीबन 15 से अधिक ग्राम पंचायतों के नागरिक अगर लाभांवित होंगे और यह क्षेत्र सीधे उज्जैन से जुड़ जाएगा ऐसी ही मांग कांग्रेस नेताओं ने गरोठ-उज्जैन फोरलेन को मकड़ावन व सालरिया बोरबनी से करने की मांग करते हुए क्षेत्रवासियों की ओर से पत्र भेजे हैं।