धर्म संस्कृतिमंदसौर जिलासीतामऊ
जीनगर समाज ने गणगोर तीज का चल समारोह बड़ी धूमधाम से निकला

सीतामऊ।प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जीनगर समाज सीतामऊ ने गणगोर तीज का चल समारोह बड़ी धूमधाम से निकला।चल समारोह में गणगौर की पूजा कर चल समारोह इंदु बालोधन से होते हुए महाराणा प्रताप चौराहा से ह नगर के मुख्य मार्गो के निकला जिसमे समाज के वरिष्ठ धनलाल बायड, अमरचंद निर्बान, सुभाष सांखला ,कृष्ण कुमार सिसोदिया, गणपत सांखला ,दीपक सांखला, रमेश बोराणा ,कमलेश बोराणा, पवन चौहान ,ओम प्रकाश सोनगरा, विवेक सोनगरा ,राधे श्याम चौहान ,रमेश चंद्र सिसोदिया, नारायण चौहान, संतोष सोलंकी, मोहित सांखला, ओम चौहान सहित समाज के युवा एवम मातृशक्ति उपस्थित थी।
सीतामऊ नगर परिषद प्रगाण में भा ज पा के मंडल अध्यक्ष लाल सिंह देवड़ा एवम पदाधिकारियों और नगर परिषद सीतामऊ अध्यक्ष मनोज शुक्ला एवम पार्षद गानों के नेतृत्व में स्वागत किया गया नगर में जगह ,जगह चल समारोह का स्वागत किया गया आजाद चौक में विधायक प्रतिनिधि पुरनदास बेरागी ,राजगुरु सर , राजेश पालीवाल ,संजय जोशी ,भावेश राव की टीम द्वारा भी आइस्क्रीम से स्वागत किया गया चल समारोह का समापन बाबा रामदेव मंदिर जीनगर मोहल्ले पर हुआ समाज के अध्यक्ष संजय चौहान ने पुलिस प्रशासन ,नगर परिषद एवम प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने पर सभी का आभार व्यक्त किया।



