
*नीमच*
*डॉ बबलु चौधरी*
नीमच जिले की ग्राम पंचायत सावन मे गोमाबाई नेत्रालय द्वारा निशुल्क परामर्श जांच शिविर आयोजित किया गया जिसमे गोमाबाई हॉस्पिटल के विशेष टीम द्वारा गई है नेतृत्व रोगियों की जाँच की गई गोमाबाई नेत्रालय की ओर से पूरी टीम का सहयोग किया गया है और कम से कम 160 मरीज को सेवा दी गई जिसमें उपस्थित ग्राम पंचायत के सरपंच जितेंद्र माली, डॉ कुशल चौधरी, गोविंद भारद्वाज, मनोहर शर्मा, राम प्रसाद विश्वकर्मा आदि ग्रामीणों का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर ग्राम पंचायत सावन के स्टाफ सहित ग्राम सावन के सभी लोगों का सराहनी सहयोग रहा है