श्याम के रंग में रंगा छोटी काशी आलोकीत सुप्रसिद्ध भजन गायको ने दी भजनो प्रस्तुति

खाटू श्याम की भजन संध्या आयोजन किया गया
सीतामऊ। (भूपेन्द्र परिहार) प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी खाटू श्याम की भव्य भजन संध्या का आयोजन सीतामऊ नगर के जबरिया हनुमान मंदिर बस स्टैंड पर किया गया इसी तरह शाम प्रेमियों के लिए निशान यात्रा पूर्व संध्या काल में निकाली गई नगर के आराध्य देवी मोडी माताजी मंदिर से निशान यात्रा निकाली गई नगर के मुख्य मार्ग से होते हुए बस स्टैंड पर समापन किया गया निशान यात्रा का मुख भव्य स्वागत जगह-जगह पर किया गया साथ में डीजे साउंड ढोल के साथ में श्याम प्रेमी झुमते नाचते हुए हुए चले खाटू श्याम जी की भव्य भजन संध्या मुख्य कलाकार के रूप में सुप्रसिद्ध भजन गायक भागवत सुथार के द्वारा आकर्षित भजनों की की प्रस्तुति के साथ में श्याम प्रेमियों को दिल जीत लिया वही टू ब्रदर्स विशाल एंड कुलदीप द्वारा भी श्याम प्रेमियों के लिए विशेष भजनों में अपना योगदान दिया इसी तरह रतलाम से जीतू धोरा के सुप्रसिद्ध भजनों की मनमोहक आकर्षित का केंद्र बना वही भव्य श्याम जी आकर्षित श्रृंगार ज्योत के साथ में इत्र वर्षा पुष्प वर्षा के साथ में शाम भक्तो ने आनन्द लिया वही श्री श्याम दरबार राजगढ़ मां हिंगलाज साउंड उदयपुर राजस्थान प्रेम साउंड सीतामऊ के कलाकार भी उपस्थित थे आदि महानुभावों ने लाभ लिया उपस्थित सदस्य गणों ने शाम प्रेमियों को दिल जीतने के लिए कलापनों का स्वागत सम्मान किया गया है ।
इसी तरह रात्रि करीब 2:00 बजे तक भजन संध्या का लाभ लिया उसके पश्चात आरती व प्रसादी वितरित की गई इसी तरह देर रात्रि तक भजन संध्या का लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु धर्म प्रेमी जनता उपस्थित थे इसी तरह बड़ी संख्या में श्याम प्रेमी के सदस्य गण उपस्थिति रहें।