धर्म संस्कृतिमंदसौर जिलासीतामऊ
मोहन सिंह भंसाली एवं परिवार द्वारा संभवनाथ मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा चढ़ाई गई

***””””””************************
सीतामऊ। अहिंसा परमो धर्म के भगवान श्री महावीर स्वामी के सिद्धांत पर चल कर सेवा सिद्धांत साथ जैन अनुयायियों द्वारा सीतामऊ नगर स्थित संभवनाथ जैन मंदिर की आज वार्षिक ध्वजा शुभ मुहूर्त में चढ़ाई गई ध्वजा के लाभार्थी मोहन सिंह भंसाली एवं परिवार द्वारा मंदिर के शिखर पर मुहूर्त में धर्म ध्वजा चढ़ाई गई इसके पूर्व आदिनाथ महिला मंडल द्वारा विधि विधान से स्त्रांत पूजा की गई जिसमें परिवार के सदस्य गण के साथ ही महेंद्र जैन अभय ओस्तवाल अनिल बरडिया अशोक जैन विवेकानंद स्कूल राजेंद्र ओस्तवाल विजय कोठारी पूरा लाल कोठारी प्रकाश कोठारी प्रकाश ओस्तवाल निलेश पटवा सुरेश दसेड़ा अशोक दसेड़ा सौरभ कोठारी आदि वरिष्ठ समाज जन सहित कई सदस्यगण उपस्थित रहे।