वन विभाग में चल रहा टीपी की आड़ में भ्रष्टाचार का बड़ा खेल उच्च अधिकारी जानते हुवे भी बने अनजान ?

***********************
फर्जी टीपी के बाद वन विभाग के डिप्टी रेंजर रघुराज सिंह सिसोदिया और रेंजर रतन सिंह सिंगोड के द्वारा भ्रष्टाचार का एक और खेल आया सामने?
एक करोड से ज्यादा राशी का हुवा घोटाला अवैध परिवहन के आड़ में रेंजर ओर डिप्टी रेंजर ने कर दिया कारनामा
सीतामऊ:- 17/02/2022 को बही चौपाटी पर बबूल चिरान से भरे पकड़ाए ट्रक से हुआ था खुलासा रघुराज सिसोदिया द्वारा बिना अधिकृत के टीपी जारी की थी साथ ही टीपी सिर्फ 7.60 घनमीटर की जारी की गई थी और ट्रक में 25 से 30 घनमीटर (274 क्विंटल या 27.4 टन जीएसटी बिल अनुसार) चिरान पटिए भरे हुए थे ?
उक्त खुलासे के बाद आरटीआई कार्यकर्ता द्वारा जानकारी निकाली गई जिसमे ऐसी 25 से भी ज्यादा टीपी सामने आई जिनमें मात्र 2.5 से 8 घनमीटर की टीपी जारी करके चिरान पटिए मंदसौर से जोधपुर पहुंचाए गए अब दोनो साहब ने उक्त समस्त टीपी ट्रक जिनकी क्षमता 25 से लगाकर 40 घनमीटर (25 से 40 टन) की होती है उनमें मात्र 2.5 से 8 घनमीटर (25 से 80 क्विंटल लगभग) की टीपी जारी करके कम मात्रा की टीपी के आड़ में लाखो का माल हर ट्रक में अवेध परिवहन करवाया गया ।
टीपी भ्रष्टाचार के खेल को आंकड़ों में समझा जाए तो इस प्रकार है
10 क्विंटल चिरान पटिए लगभग 1 टन वजन या लगभग 1 घनमीटर के बराबर (लकड़ी बाजार या व्यापारियों की गणित के अनुसार) अब दिनांक 17/02/2022 को पकड़ाए ट्रक में टीपी मात्र 7.60 घनमीटर जारी थी मतलब 76क्विंटल या 7.6 टन लेकिन ट्रक में पटिए जप्त हुए 25 टन या 25 घनमीटर से ऊपर अब बात कीमत में की जाए तो ट्रक के साथ पकड़ाए जीएसटी बिल अनुसार 355652/- रुपए के पटिए ट्रक में लोड किए गए थे लेकिन टीपी के अनुसार तो मात्र 7.60 टन या 76 क्विंटल जिनका रेट बिल में दर्शाया 1100रु प्रति क्विंटल के अनुसार मात्र 76*1100 = 83600/- के पटिए ट्रक में परिवहन किए जाना थे जिससे स्पष्ट हुआ कि 2.5 लाख से ज्यादा के पटिए काम मात्रा की टीपी के साथ अवेध रूप से परिवहन किए जा रहे थे
सूत्रों से पता चला कि इन सभी कम घनमीटर की टीपी के साथ 3.5 लाख से लगाकर 5.5 लाख तक के पटिए परिवहन किए गए मतलब मात्र 50 हजार से 1 लाख रुपए के पटिए की टीपी बनवाकर 4 से 5.5 लाख के पटिए जोधपुर भेजे गए मतलब एक ट्रक में 4 – 4.5 लाख के पटिए अवेध रूप से परिवहन करवाए गए सभी 25 से ज्यादा टीपी का हिसाब किया जाए तो 25*400000 = 1 करोड़ से अधिक के पटिए अवेध रूप से परिवहन दोनो साहब की जोड़ी की मेहरबानी से मात्र जनवरी 2021 से फरवरी 2022 के बीच हुआ
(1.)इरशाद फर्नीचर एंड टिंबर मर्चेंट ( 1 से 14 मंदसौर से जोधपुर )1.टीपी 57/1415 दिनांक 03.01.2021 बबुल चिरान 3.350 घनमीटर RJ 21 GA 4605 ,2.टीपी 62/1415 दिनांक 24.01.2021 बबूल चिरान 3 घनमीटर RJ 19 GB 7091 ,3.टीपी 63/1415 दिनांक 02.02.2021 बबूल चिरान 3 घनमीटर RJ 19 GB 6992 ,4.टीपी 69/1415 दिनांक 21.02.2021 बबूल चिरान 3.500 घनमीटर RJ 19 GE 6299 ,5.टीपी 70/1415 दिनांक 24.02.2021 बबूल चिरान 3.500 घनमीटर RJ 19 GB 6182 ,6.टीपी 71/1415 दिनांक 02.03.2021 बबूल चिरान 3.100 घनमीटर RJ 19 GE 4978 ,7.टीपी 72/1415 दिनांक 08.03.2021 बबूल चिरान 3.100 घनमीटर RJ 19 GB 6992 ,8.टीपी 73/1415 दिनांक 15.03.2021 बबूल चिरान 3100 घनमीटर RJ 19 GC 9677 ,9.टीपी 74/1415 दिनांक 24.03.2021 बबूल चिरान 3.500 घनमीटर RJ 20 GB 1611 ,10.टीपी 76/1415 दिनांक 10.04.2021 बबूल चिरान 3.200 घनमीटर RJ 04 GB 2697 ,11.टीपी 77/1415 दिनांक 17.04.2021 बबूल जलाऊ 2.500 घनमीटर MH 18 BG 4710 रतलाम12.टीपी 81/1415 दिनांक 13.07.2021 बबूल चिरान 4.100 घनमीटर RJ 19 GB 7277 ,13.टीपी 84/1415 दिनांक 31.07.2021 बबूल चिरान 3.500 घनमीटर RJ 04 GB 2687 ,14.टीपी 35/1528 दिनांक 10.02.2022 बबूल चिरान 7.26 घनमीटर RJ 19 GD 9470 ,15.टीपी 57/1528 दिनांक 21.02.2022 बबूल चिरान 3.05 घनमीटर MP 14 AA 4513 (ट्रेक्टर) मंदसौर से मोकमपुरा
(2.) जगदीशचंद्र पिता भेरूलाल ( मंदसौर से जोधपुर)1.टीपी 02/1528 दिनांक 31.12.2021 बबूल चिरान 4.119 घनमीटर ,2.टीपी 86/1415 दिनांक 31.07.2021 बबूल चिरान 5.910 घनमीटर अनुमानित RJ 22 GA 3889 ,3.टीपी 87/1415 दिनांक 01.08.2021 बबूल चिरान 5.420 घनमीटर RJ 19 GB 0599 ,4.टीपी 11/1528 दिनांक 11.01.2022 बबूल चिरान 4.130 घनमीटर RJ 19 GB 0599 ,5.टीपी 25/1528 अस्पष्ट ,6.टीपी 29/1528 दिनांक 06.02.2023 बबूल चिरान 6 घनमीटर RJ अस्पष्ट ,7.टीपी 51/1528 दिनांक 17022022 बबूल चिरान 7.60 घनमीटर RJ 19 GH 2248 ,
(3.) G 9 इंटरप्राइजेस (गंगधार से जोधपुर)1.टीपी 06/1528 दिनांक 31/12/2021 बबूल चिरान 11 घनमीटर RJ 19 GD 9555 ,
(4.) दुर्गा काष्ठ कला केंद्र सीतामऊ ( सीतामऊ से जोधपुर )1.टीपी 50/1528 दिनांक 15/02/2022 बबूल चिरान 6 घनमीटर RJ 32 GA 9416 ,
(5.) ओंकारलाल कल्याण जी ( मंदसौर से जोधपुर )1.टीपी 27/1528 दिनांक 04/02/2022 जलाऊ पंचमेल 8 घनमीटर RJ अस्पष्ट 6977 ,
ये समस्त कम घनमीटर की टीपिया उनके फर्म के साथ अगर इन टीपियो से परिवहन हुए पटीयों के जीएसटी बिल,इवे बिल, बिल्टी एवं संबंधित फर्म के बैंक खातों की जांच की जाए तो सब दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा