मनासानीमचसामाजिक

सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चौरसिया द्वारा 80 मेधावी छात्रों को किया पुरस्कृत

***************

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चौरसिया ने समाज कि धर्मशाला में ड्रोम हेतु 1.50 लाख रूपये सहयोग राशि प्रदान की

कुकड़ेश्वर -( राजू पटेल)। तंबोली समाज पुरे देश में निवासरत है, तंबोली समाज वर्तमान में जमाने के साथ आगे बढ़ रहा है। और हम सभी को मिलकर समाज को एकजुट करते हुए संगठित करना है। कुकड़ेश्वर नगर व क्षेत्र के तंबोली समाज की सक्रियता से में अभिभूत हूँ। उक्त बात सकल तंबोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश लखुलाल चौरसिया (मुंबई) ने कुकड़ेश्वर में श्री सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मंच से कही।
27 जून सकल तंबोली समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश लखुलाल चौरसिया (मुंबई), राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष सरिता विजय चौरसिया (नागपुर), राष्ट्रीय कार्यकारिणी अध्यक्ष एड. वीरेंद्र कुमरावत पटेल (इंदौर), समाजसेवी सुमन चौरसिया इंदौर, समाजसेवी अनिल चौरसिया नीमच, नीमच तैराकी संघ जिलाध्यक्ष अशोक मोदी, समाजसेवी अनिल मोदी देवास सहित पड़दा, भानपुरा, मन्दसौर से पधारे अतिथियों का कुकड़ेश्वर के तंबोली समाज ने ऐतिहासिक रूप से बस स्टेण्ड कुकड़ेश्वर से आतिशबाजी व ढोल नगाड़े के साथ पुष्पमाला पहनाकर स्वागत कर, झुलुस के साथ तंबोली धर्मशाला तक पहुंचे। जगह जगह स्वागत अभिवादन हुआ।

माँ नानादेवी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अतिथियों ने कार्यक्रम की शुरुवात की। मंच पर उपस्थित सभी मंचासीन अतिथियों का कुकड़ेश्वर तंबोली समाजजन ने पुष्पमाला, साफा श्रीफल, दुपटटा पहनाकर समानित करते हुआ स्वागत सत्कार किया।
कार्यक्रम में कुकड़ेश्वर तंबोली समाज अध्यक्ष रामबाबू बुंदीवाल ने स्वागत भाषण दिया। उदबोद्धन में अशोक मोदी, अनिल चौरसिया नीमच, एड. वीरेंद्र कुमरावत ने भी सम्बोधित किया। वंही सरिता विजय चौरसिया ने नारी शक्ति उत्थान पर महिला संगठन मजबूती पर बात रखते हुए कुकड़ेश्वर नगर में महिला संगठन की घोषणा करते हुए महिलाओ को भी सम्मानित किया। उक्त महिला संगठन में 10 महिलाओ की कमिटी सरिता विजय चौरसिया द्वारा बनाई गई। वन्ही राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चौरसिया ने तंबोली धर्मशाला में ड्रोम हेतु डेढ़ लाख (1 लाख 50 हजार) रूपये दान स्वरूप भेट किये।
सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा भानपुरा, पड़दा, कुकड़ेश्वर आदि गाँवों के तंबोली समाज के प्रतिभावान छात्र छात्राएं जिन्होंने बोर्ड परीक्षा कक्षा 5 वीं, 8 वीं, 10 वीं व 12 वीं में उत्कृष्ट अंक अर्जित किये ऐसे 80 छात्र छात्राओ को शील्ड व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। वंही समाज के लगभग 75 समाजसेवियों को भी शील्ड व प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

तंबोली समाज कुकड़ेश्वर द्वारा पूरी समाज व उपस्थित अतिथियों के लिए सामूहिक भोज रखा गया। कार्यक्रम श्री सूर्यवंशी कुमरावत तंबोली समाज कुकड़ेश्वर के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुआ। सेंकडो की तादात में महिला पुरुष कार्यक्रम में उपस्थित थे। सभी अथितियों ने कुकड़ेश्वर में तंबोली समाज द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह की सराहना की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}