केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति कि बैठक भोपाल में हुई संपन्न बैठक में गुरुकुल विद्यालय भोपाल में संचालन का लिया निर्णय

***********************
भोपाल। केशरीया हिंदु वाहिनी सनातन कल्याण समिति सीतामऊ मध्यप्रदेश कि प्रदेश स्तरीय बैठक भोपाल में संपन्न हुई। बैठक में केसरिया हिंदू वाहिनी सनातन कल्याण समिति भोपाल सीतामऊ के मार्गदर्शन में एवं संस्था के संयोजक महंत श्री तेजेश्वर राय दासजी के मुख्य अतिथि में एवं संस्था अध्यक्ष महंत श्री जितेंद्र दास जी की अध्यक्षता में संस्था के संकल्प संस्कृत ,वैदिक ,ज्योतिष ,योग , आयुर्वेद शिक्षा के प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया गया जिसमें गुरुकुल विद्यालय में संचालन हेतु उप समिति केशरीया हिंदु वाहिनी शिक्षा समिति गठन करने तथा प्रदेश स्तरीय गुरुकुल विद्यालय भोपाल में खोलने का निर्णय लिया गया। विद्यालय गुरुकुल संचालन उप समिति जिसमें संरक्षक महंत जी जितेंद्र दास जी अध्यक्ष श्रीमती रेखा राजेंद्र सोनी उपाध्यक्ष श्रीमती रानू नितिन जी मेडीवाल सचिव श्रीमती नेहा राशू जी सोनी सह सचिव श्री सुनील कुमार कोषाध्यक्ष श्री राशूजी सोनी सम्मानित सदस्य महंत श्री तेजेश्वर राय दास जी, आदि को पदाधिकारी नियुक्त कर के रूप में सभी को पदभार दिए गए तथा सभी अन्य उपस्थित सदस्य व पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श किया जिसमें गुरुकुल विद्यालय के विधिवत संचालन हेतु मध्य प्रदेश शासन के शिक्षा विभाग के प्रारूप में आवेदन पत्र संलग्न किया व जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में संस्थापक अध्यक्ष महंत श्री जितेंद्र दास जी महंत श्री तेजेश्वर राय जी श्रीमती रेखा राजेंद्र सोनी श्री प्रेम जी धनगर श्री नवीन कुमार पाठक श्रीमती राधा राजपूत श्रीमती नेहा सोनी श्रीमती नीता जोहरी श्रीमती नीति स्वर्णकार श्रीमती निशिता सिंह श्रीमती माया सोनी आदि की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।