बादरी से बिल्लोद तक टू लाइन 44 करोड़ की 31 किलोमीटर के सड़क का भूमिपूजन
********——–******जनता के आशीर्वाद ने मुझे काम करने का मौका दिया है – वित्तमंत्री श्री देवड़ा
तुरकिया (पप्पु सोलंकी)। पंडित अटलबिहारी वाजपेयी जब प्रधानमंत्री बने तो सबसे पहले गांव के गरीबो ओर किसानों की चिंता की है। यह बात प्रदेश के वित्त, वाणिज्यिक कर मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने की। वह बादरी से बिल्लोद तक 44 करोड़ की सड़क के भूमिपूजन के अवसर पर बिल्लोद में बोल रहे थे।
श्री देवड़ा ने कहा कि पंडित अटलजी ने गांव गांव में प्रधानमंत्री सड़क से गांव से गांव जोड़ने का काम शुरू किया है। किसान क्रेडिट कार्ड, फसल बीमा जैसी कई योजनाएं बनाई है। और देश में अब ऐसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदीजी बने जिन्होंने दिल्ली के लाल किले से घोषणा कर दी कि 2024 तक गरीबो को बिना छत के नीचे नही रहने देंगे। मोदीजी ने दिल्ली में बैठे बैठे गांव की चिंता की है। लेकिन कांग्रेस ने 60 साल राज किया कभी उनका मन नही हुआ है कि इनको मकान की आवश्यकता नही है। आज देश के एक ऐसे प्रधानमंत्री जिन्होंने दिल्ली के लाल किले से घोषणा कर दी है 2024 तक घर घर जाकर ढूंढकर अधिकारी मकान देंगे। कांग्रेस ने गरीब को मकान ओर पीने का पानी की व्यवस्था नही कर पाए। कांग्रेस 75 साल के शासन करने के बाद भी ग्रामीण हैडपम्प की मांग कर रहे है। कांग्रेस को शर्म भी नही आती है।
मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कांग्रेस की सरकार में एक घंटे बिजली मिलती थी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी के राज में 24 घंटे घरों के लिए ओर 10 घण्टे खेतो के लिए बिजली मिल रही है। बिजली के बिलों में 25 हजार करोड़ की सब्सिडी दी जा रही है। 0% पर ऋण दिया जा रहा है। किसानों के सम्मान में किसान सम्मान निधि प्रधानमंत्री जी की तरफ से 6000 हजार रुपए ओर मुख्यमंत्री जी की तरफ से 4000 हजार रुपए बिना किसी दलाल के प्रधानमंत्री मोदी जी दिल्ली में बटन दबाते है और किसानों के खाते में राशि आ जाती है। है ऐसी कोई सरकार है। पहले भी सरकारें थी वही कुर्सी वही पद तो फिर काम क्यो नही हुए। कांग्रेस ने तो झूठ बोलकर सरकार बनाई थी। जो एक भी काम नही हुए 15 महीने में एक भी भूमिपूजन भी नही किया क्या कांग्रेस का तो काम ही धोका करना है।
इस अवसर पर पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष मानसिंह माछोपुरिया, जिला महामंत्री राजेश दीक्षित, मण्डल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राणा ने भी संबोधित किया है।
कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता शरद जैन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती ज्योति – संजय रत्नावत, पूर्व मण्डल अध्यक्ष राजकुमार गोड़, मण्डल अध्यक्ष जितेन्द्र जाट, सामंतसिंह, जनपद उपाध्यक्ष फकीरचंद धनगर, जनपद सभापति दिलीपसिंह आरडी, नाहरगढ़ सरपंच पदमसिंह आबाखेड़ी, महामंत्री सुनील शर्मा, युवा मोर्चा मण्डल राहुल पाटीदार सरपंच केशरीमल पाटीदार सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता व ग्रामीणजन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शंभूलाल सेन तथा आभार जनपद सदस्य श्रीमती साधना – विकास जैन ने माना।