देवासमध्यप्रदेश
पोरवाल युवा संगठन द्वारा प्रतिभाओ का सम्मान
Honoring of talents by Porwal youth organization

***************************
अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन द्वारा आयोजित रंगोली प्रतियोगिता के इंदौर के विजेता प्रतियोगी जिन्हें पोरवाल युवा संगठन के संस्थापक राजेंद्र संघवी, राष्ट्रिय अध्यक्ष गोविन्द डबकरा की सहमति से प्रदेश अध्यक्ष अशोक पोरवाल, राष्ट्रिय सचिव जितेंद्र काला आलोट, राष्ट्रिय सचिव रमेश पोरवाल इंदौर, पोरवाल समाज इंदौर से श्री प्रकाश गुप्ता, श्री गोविन्द गुप्ता, श्री विशाल पोरवाल, श्री मनीष पोरवाल इंदौर,श्री राहुल धनोतिया, श्री राजेश गुप्ता सहित पदाधिकारियो की उपस्थिति में विजेताओ श्रीमती शालिनी विशाल पोरवाल इंदौर,श्रीमती प्रिया राहुल धनोतिया इंदौर ,श्रीमती सोनम राजेश गुप्ता इंदौर ,सुश्री आस्था श्री रणछोड़लाल सेठिया इंदौर ,सुश्री श्रेया सुनील फरक्या इंदौर ,को सम्मान पत्र एवं गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया और सभी को बधाई दी।


