नीमचमध्यप्रदेश
छह‑साल की बेटी अक्षरा व पत्नी शानू को लेकर दोस्त फरार



नीमच
नीमच जिले के मनासा तहसील, ग्राम पंचायत भाटखेड़ी के धीरज पिता शंकरलाल राव ने 12 दिसंबर को मनासा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत में उन्होंने बताया कि 13 साल पहले शानू से प्रेम‑विवाह के बाद दो बच्चे—भावना और अक्षरा—हुए। 12 दिसंबर को सुबह 10 बजे वह काम करने बाहर गया था तभी उसकी पत्नी शानू और बेटी अक्षरा को लेकर उसका दोस्त कवरलाल बागरी (भोलियावास
निवासी) जो कि उसके घर में आता‑जाता था मौका देख कर दोनों को लेकर फरार हो गया।फरियादी
धीरज के अनुसार, शानू अपने साथ 60 हजार रुपये नकद, चांदी का पायल, मंगलसूत्र, शादी के कागज और अपना आधार कार्ड भी ले गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर पत्नी शानू, बेटी अक्षरा और आरोपी कवरलाल बागरी की तलाश शुरू कर दी है।


नीमच पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल ने बताया कि फरियादी के मामलों को प्राथमिकता देंगे और सभी उपलब्ध साधनों से खोज करेंगे। अगर ये तीनों कहीं दिखें तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।”
संपर्क: धीरज पिता शंकरलाल राव, भाटखेड़ी बुजुर्ग
हालमुकाम
शैतान बस्ती, नीमच सिटी 8815458403.


