कोतवाली पुलिस ने 18 हजार कीमती 30 गट्टे चयना डोर पकड़ी
कोतवाली पुलिस ने 18 हजार कीमती 30 गट्टे चयना डोर पकड़ी
मंदसौर,। जिला कलेक्टर के द्वारा चायनीस मांझे के क्रय विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंध के बावजूद शहर में चायनीस डोर का विक्रय थम नहीं रहा है। इसी कड़ी में कोतवाली पुलिस ने मुखबिर सूचना पर शहर के अभिनन्दन नगर में छापा मार कारवाई कर बड़ी मात्रा में 30 गट्टे चयनिज मांजे की डोर कीमती 18 हजार रूपए की बरामद कर एक आरोपी अरशद पिता रियाज मोहम्मद निवासी सन सिटी कॉलोनी अभिनन्द नगर की गिरफ्तार किया है।एएसआई कांता भाभर ने बताया कि प्रतिबंधित चाइना मांझे के विरुद्ध पुलिस कार्यवाही लगातार जारी है। उन्होंने नगर की आमजनता से आग्रह किया की शहर में कही भी चयना डोर विक्रय करता दिखे तो पुलिस को सूचना देकर जागरूक नागरिक होने का परिचय दे।
सूचनाकर्ता का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। आपकी एक पहल किसी की जान बचा सकती है।



