सुवासरा गौरव दिवस पर भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता से दूरी चुनाव का बहिष्कार करने वाले का हुआ सम्मान

**********************************
सुवासरा ।मध्य प्रदेश के 67 वे स्थापना दिवस पर नगर परिषद द्वारा आयोजित सम्मान समारोह आयोजित पर गौरव दिवस मना रहे थे इस अवसर पर असंतोष तो को इकट्ठा करके उनका साफा बांधकर सम्मान किया जा रहा था वार्ड क्रमांक 9 के अधिकृत उम्मीदवार वीरेंद्र जैन ने वर्तमान उपाध्यक्ष पद की दौड़ में पार्टी द्वारा अधिकृत नहीं करने पर वोट का बहिष्कार कर वोट देना उचित नहीं समझा था संगठन में जनसंघ से लेकर कई वरिष्ठ कार्यकर्ता का सम्मान होना था परंतु असंतुष्ट का साफा बांधकर जनप्रतिनिधि हरदीप सिंह डंग संगठन में बैठे पदाधिकारी का अपमान किया और असंतुष्ट ओ को साफा बांधकर सम्मान किया पार्टी में अनदेखी का कारण है पार्टी में कई वर्षों से संगठन में कार्य कर रहे कार्यकर्ताओं का सम्मान नहीं होना पार्टी के लिए अपमान की बात नगर में अगर जन सुविधा की बात करें तो नगर की स्वास्थ सुविधा को ग्रहण लगा हुआ है रेडियोग्राफर से लेकर सोनोग्राफी शिशु रोग विशेषज्ञ नेत्र रोग विशेषज्ञ एवं सोनोग्राफी मशीन कि कई वर्षों से हम प्रतीक्षा में है ऐसे 11 पद स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पड़े हैं वर्षों से नगरवासी अंडर ब्रिज एवं ओवरब्रिज की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं असुविधा वाली बस स्टैंड नगर की कृषि उपज मंडी दम तोड़ती नजर आ रही है नगर का बाईपास नई आबादी रोड 6 माह से पूर्व हुए भूमि पूजन के बाद धूल उगल रहा है सुवासरा में रोजगार के लिए भटक रहे नवयुवक के लिए कोई योजना ज्ञा उद्योग हम नहीं लगा पाए हमें गौरव दिवस के बजाय सुवासरा नगर वासी को समस्याओं का हो दिवस मनाना चाहिए
इनका क्या कहना-
पार्टी के जनसंघ के वक्त से लेकर जमीनी कार्यकर्ता की अनदेखी हुई असंतुष्ट को साफा बांधना मंच पर कांग्रेसी करण करना यह संगठन का अपमान है इसके लिए मैं संगठन से चर्चा करूंगा
-सीमा सुनील मादलिया उपाध्यक्ष नगर परिषद