
आचार्य श्री ने सूरत में दिया संघ का मुहूर्त, 7 दिसंबर से निकलेगा अष्टापद तीर्थ से छः रि पालित पैदल संघ
किशनगढ़ ताल
किशनगढ़ ताल l मालवा का गौरव अष्टापद जैन तीर्थ से पालीताना छः रि पालीत पैदल संघ 7 दिसंबर को निकलेगा जिसकी विधिवत घोषणा संघ का मुहूर्त आचार्य श्री जिन पियूष सागर जी 25 दिवसी सूरी मंत्र एवं महा मांगलिक के कार्यक्रम के दौरान सूरत में रविवार को अष्टापद ट्रस्ट मंडल के सदस्यों को दिया है तीर्थ के सचिव रविंद्र सिंह श्रीमाल ने बताया कि अष्टापद तीर्थ प्रेरिका श्री जिन शिशु प्रज्ञा श्रीजी की प्रेरणा से 40 दिवसीय पैदल छ रि पालित पैदल चतुर्विध संघ 7 दिसंबर को अष्टापद तीर्थ से प्रारंभ होगा जो पैदल विहार करते हुए गुजरात स्थित जैन तीर्थ पालीताना पहुंचेगा 16 जनवरी को संघपति के माल का कार्यक्रम आयोजित होगा आचार्य श्री श्री जिन पीयूष सागर जी द्वारा सूरत में आयोजित कार्यक्रम में संघ का मुहूर्त प्रदान किया है चतुर्विद् संघ आचार्य श्री जिन पियूष सागर जी आदि ठाणा की निश्रा तथा तीर्थ प्रेरिका श्री जिन शिशु प्रज्ञा श्रीजी में आदि ठाणा की निश्रा में निकलेगा संघ का मुहूर्त लेने के दौरान मुख्य संपत्ति महेंद्र चिपड ट्रस्ट मंडल के अध्यक्ष जयंतीलाल दख, कोषाध्यक्ष मनीष कोचर सह सचिन नितेश बांठिया, महेंद्र चोपड़ा आशीष डागा, महेंद्र डागा दिनेश काकरिया , आयुष चिपड आदि सदस्य पहुंचे थे