गरोठमंदसौर जिला
नवरात्रि महोत्सव: जगमगाती रोशनी से संजे पंडाल , सरपंच श्री चौहान ने कि महाआरती

नवरात्रि महोत्सव: जगमगाती रोशनी से संजे पंडाल , सरपंच श्री चौहान ने कि महाआरती
पावटी नवरात्रि के इस पावन पर्व पर जगमंगाते रोशनी के साथ नवदुर्गा गरबा मंडल एवं महावीर सेवा समिति के तत्वाधान में गरबा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा।
कार्यक्रम में मां जगदंबे की आरती करने का नलखेड़ा पंचायत सरपंच चैन सिंह चौहान को सौभाग्य प्राप्त हुआ मां जगदंबे की आरतीके पश्चात ननी मुन्नी बालक बालिकाओं ने राजस्थानी गुजराती गीतों पर बहुत ही शानदार डांडिया गरबा प्रस्तुत किए गए
इस अवसर पर गरबा मंडल अध्यक्ष राम सिंह चौहान विशाल सिंह ग्राम वासियों का भरपूर योगदान रहा।संचालन डॉक्टर भंवर सिंह सोलंकी ने किया