– नवरत्न परिवार का विराट युवा सम्मेलन 20-21सितंबर को

– नवरत्न परिवार का विराट युवा सम्मेलन 20-21सितंबर को
सुवासरा- नवरत्न परिवार का विराट युवा सम्मेलन 20-21सितंबर को इंदौर के दलाल बाग परिसर में पूज्य आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरिजी महाराजा की निश्रा में आयोजित होगा। युवा सम्मेलन में शामिल होने के लिए नगर से 50 युवाओं की टोली शनिवार को इंदौर प्रस्थान करेगी।नवरत्न परिवार के सलाहकार बोर्ड के सदस्य पंकज जैन डाबर ने बताया की इंदौर में होने नवरत्न परिवार युवा सम्मेलन के दो दिवसीय आयोजन में देश भर से बड़ी संख्या में युवा पहुंचेगे। प्रथम दिन तीन सत्र और द्वितीय दिवस में एक सत्र के साथ सम्मेलन सम्पन्न होगा। शनिवार को रात्रि में प्रसिद्द संगीतकार विक्की डी पारिख और त्रिलोक मोदी मधुर भजनों की प्रस्तुति देंगे। इस अवसर पर पूज्य आचार्य श्री विश्वरत्न सागर सूरीश्वर महाराजा के मांगलिक प्रवचन भी होंगे।



