
रमेश मोदी
गंगधार /झालावाड़
छोटी काली सिंध नदी में विवाहिता युवती ने लगाई छलांग, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पुलिस प्रशासन मौके पर
गंगधार छोटी काली सिंध नदी में एक विवाहिता युवती ने लगाई छलांग ,स्थानीय गोताखोरों द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी ,
मौके पर थाना प्रभारी सहित प्रशासन मौजूद ,जिला मुख्यालय झालावाड़ से एस डी आर एफ टीम आने की सूचना ,पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवती धर्म कुंवर पिता कुशाल सिंह बरडिया बिरजी निवासी 22 वर्ष होना बताया गया हे ,मौके पर डी वाई एस पी जय प्रकाश अटल ,गंगधार ,उन्हेल थाना प्रभारी ,उपखंड अधिकारी ,तहसीलदार मौजूद स्थानीय गोताखोरों की मदद से तलाशी अभियान जारी ।