हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान पोस्टर का विमोचन किया गया

हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान पोस्टर का विमोचन किया गया
शामगढ़।अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ एवं मध्य प्रदेश शिक्षक संघ तहसील इकाई शामगढ़ द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षको का साझा संकल्प अभियान के पोस्टर का विमोचन श्रीमती कविता नरेंद्र यादव अध्यक्ष नगर परिषद शामगढ़ के द्वारा किया गया एवं शुभकामनाये दी गई।
इस अवसर पर बलवंत सिंह पंवार (पूर्व मंडल अध्यक्ष) रामगोपाल राठौर (तहसील संघठन मंत्री) शंकरलाल व्यास (जिला उपसचिव) गुमानसिंह राठौर (जिला उपाध्यक्ष) श्रीमती ज्योतिबाला जैन (जिला उपसचिव) श्रीमती किरण खुराना (जिला उपसचिव) सत्यनारायण सोनी (जनशिक्षक व अध्यक्ष अध्यापक संयुक्त मोर्चा )अशोक गुप्ता (तहसील संरक्षक) संजय बंसल (तहसील कोषाध्यक्ष) विपिन बर्डेजा ओमप्रकाश रोदवाल (जिलाआयाम प्रमुख ) अशोक मालवीय (तहसील उपाध्यक्ष) सालमसिंह बामनिया राजू परमार (कार्यकारिणी सदस्य) मनीष वेद एवं दुर्गेश शर्मा (तहसील अध्यक्ष) उपस्थित रहें।



