अभा पोरवाल महासभा युवा संगठन के तत्वाधान में नीमच में युवक युवती परिचय सम्मेलन

अभा पोरवाल महासभा युवा संगठन के तत्वाधान में नीमच में युवक युवती परिचय सम्मेलन
मंदसौर।अखिल भारतीय पोरवाल महासभा एवं अखिल भारतीय पोरवाल युवा संगठन के संयुक्त तत्वावधान में विधवा, विदुर, तलाक शुदा एवं 40 वर्ष से अधिक उम्र के युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन 17 सितंबर 2025, बुधवार को टाऊन हॉल दशहरा मैदान नीमच में आयोजित किया जाएगा।
पोरवाल महासभा अध्यक्ष श्री मुकेश पोरवाल एवं युवा संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नरेन्द्र उदिया ने बताया कि 17 सितंबर बुधवार को विधवा विदूर 40 वर्ष के युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन नीमच में किया जा रहा है जिसके पंजीयन शुल्क 500/- रुपए तथा पंजीयन पुस्तिका में अपने विज्ञापन लगवा सकते हैं इसके लिए बंधु वर श्री मांगीलाल सेठिया (राष्ट्रीय महामंत्री अखिल भारतीय पोरवाल महासभा) Email – mlsethiya@gmail.com & Whatsup No. 9981746905 पर भेजे सभी सदस्यों के बायो डॉटा ईमेल या वाट्सअप पर स्वीकार किये जायेंगे।