मंदसौरमध्यप्रदेश
पौधे वितरित कर बैंक ऑफ़ इंडिया में मनाया किसान दिवस

क्षेत्र के कृषकों को सशक्त बनाना ही बैंक का उद्देश्य – बैंक मैनेजर तृप्ति वर्मा
मन्दसौर। 19 जुलाई किसान दिवस के तहत शनिवार को बैंक आफ इंडिया शाखा दलौदा में किसान महिलाओं व वरिष्ठ किसान को पुष्पहार पहनाकर व फलदार पौधे वितरित कर मनाया गया किसानों द्वारा शाखा परिसर में केक भी कटवाया गया।
बैंक मैनेजर तृप्ति वर्मा ने बैंक की योजनाओं के बारे में सभी किसानों को विस्तार से बताया और उनकी समस्या भी सुनी व बताया कि बैंक में किसान दिवस मनाने का उद्देश्य यही है कि किसानों को वित्तीय सहायता और विभिन्न योजनाएं प्रदान की जा सके और क्षेत्र के किसानों को सशक्त बनाया जा सके।
किसान हरिप्रसाद पाटीदार ने बताया कि रिश्तो की जमा पूंजी बैंक ऑफ़ इंडिया है इस स्लोगन को साकार किया दलौदा ब्रांच ने हम आभारी है दलौदा बैंक आफ इंडिया के जिन्होंने क्षेत्र के किसानों को जागरूक किया और योजनाओं के बारे में भी बताया और पूर्व में सशक्त भी बनाया पहले हम किसाको की आर्थिक स्थिति बहुत बुरी हुआ करती थी, जब से बैंकों में केसीसी और शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने लगा तब से क्षेत्र के किसानों कि स्थिति में बहुत सुधार हुआ।
बैंक स्टाफ द्वारा फलदार पौधे किसानों को वितरित किए गए जिसमें नीम, आंवला,जायफल, सीताफल,अनार, आम,चीकू, गुलमोहर, बादाम नींबू संतरा आदि के पौधे वितरित किए गए वह किसानों से आह्वान किया गया कि अपने खेतों की मेड़ पर यह फलदार पौधे भी लगाए।
बैंक के कार्यक्रम प्रभारी एवं संचालक मुकेश पाठक,बैंक स्टाफ श्रीमती सीमा सैनी, राकेश मीणा, गोपाल परमार, राधेश्याम, अंबालाल माली आदि बैंक स्टॉप उपस्थित रहे।
दलौदा क्षेत्र सुदूर गांव से भी किसानों को यहां आमंत्रित किया गया जिसमें महिला किसान श्रीमती शांति बाई, तखत सिंह, देवराम पाटीदार, देवीचंद पाटीदार, दुर्गाशंकर पाटीदार, लीलाशंकर पाटीदार, राधेश्याम शर्मा,धर्मेंद्र ,रामचंद्र, वासुदेव, चंद्रशेखर, गोपाल, राकेश, महेश, दिनेश है आदि करीब 100 किसान उपस्थित रहे।
बैंक मैनेजर तृप्ति वर्मा ने बैंक की योजनाओं के बारे में सभी किसानों को विस्तार से बताया और उनकी समस्या भी सुनी व बताया कि बैंक में किसान दिवस मनाने का उद्देश्य यही है कि किसानों को वित्तीय सहायता और विभिन्न योजनाएं प्रदान की जा सके और क्षेत्र के किसानों को सशक्त बनाया जा सके।
किसान हरिप्रसाद पाटीदार ने बताया कि रिश्तो की जमा पूंजी बैंक ऑफ़ इंडिया है इस स्लोगन को साकार किया दलौदा ब्रांच ने हम आभारी है दलौदा बैंक आफ इंडिया के जिन्होंने क्षेत्र के किसानों को जागरूक किया और योजनाओं के बारे में भी बताया और पूर्व में सशक्त भी बनाया पहले हम किसाको की आर्थिक स्थिति बहुत बुरी हुआ करती थी, जब से बैंकों में केसीसी और शासकीय योजनाओं का लाभ मिलने लगा तब से क्षेत्र के किसानों कि स्थिति में बहुत सुधार हुआ।
बैंक स्टाफ द्वारा फलदार पौधे किसानों को वितरित किए गए जिसमें नीम, आंवला,जायफल, सीताफल,अनार, आम,चीकू, गुलमोहर, बादाम नींबू संतरा आदि के पौधे वितरित किए गए वह किसानों से आह्वान किया गया कि अपने खेतों की मेड़ पर यह फलदार पौधे भी लगाए।
बैंक के कार्यक्रम प्रभारी एवं संचालक मुकेश पाठक,बैंक स्टाफ श्रीमती सीमा सैनी, राकेश मीणा, गोपाल परमार, राधेश्याम, अंबालाल माली आदि बैंक स्टॉप उपस्थित रहे।
दलौदा क्षेत्र सुदूर गांव से भी किसानों को यहां आमंत्रित किया गया जिसमें महिला किसान श्रीमती शांति बाई, तखत सिंह, देवराम पाटीदार, देवीचंद पाटीदार, दुर्गाशंकर पाटीदार, लीलाशंकर पाटीदार, राधेश्याम शर्मा,धर्मेंद्र ,रामचंद्र, वासुदेव, चंद्रशेखर, गोपाल, राकेश, महेश, दिनेश है आदि करीब 100 किसान उपस्थित रहे।