आक्याबिका-रूपारेल मार्ग का पेच वर्क मे डामरीकरण करके साइड भरना भूल गया ठेकेदार

साइड नहीं भरने से हो रहे है हादसे ,झाड़ियायों तब्दील हुई डामरीकरण सड़क
बंशीदास बैरागी
मामला मल्हारगढ़ विधानसभा क्षेत्र के आक्याबिका रूपारेल बिच बनी 2 किलो सड़क का जहाँ पिछले दिनों खबर चलने के बाद सड़क ठेकेदार द्वारा ख़राब गड्ढे भरी सड़क की मरम्मत नविन डामरीकरण करके करि थी उसको काफ़ी दिन बीत जाने के बाद भी सड़क ठेकेदार द्वारा ना तो नवीन डामरीकरण वाली सड़क के आसपास ना तो मुरम मिट्टी से साइडे भरी और ना ही सड़क के आसपास झाड़ियों की साफ सफाई करवाई जिससे पूरी सड़क झाड़ियों मे तब्दील हो गई
आपको बता दे की कुछ दिनों पूर्व रूपारेल से चाय बनाने के लिए युवक रोज़ाना संजीत जाता है सड़क की साइडे नहीं भरने के कारण उसकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई थी जिसको कुछ चोंटे आई थी गनीमत तो यह रही है उसको ज्यादा चोंटे नहीं लगी क्या इस ठेकेदार पर लोकनिर्माण विभाग कार्यवाही करेगा या झाड़ियों की साफ-सफाई करवाकर सड़क की साइडे भरवायेगा