अपराधदलौदामंदसौर जिला

दलोदा पुलिस की कार्यवाही, गोवंश की तस्करी करते हुवे आरोपियो के कब्जे से 09 गौवंशको जप्त कर गौशाला छुडवाये

===================

चैनसिंह पंवार

दलौदा। जिला पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया द्वारा दिये गये निर्देशो के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री नरेंद्र सोलंकी एसडीओपी मंदसौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिंह परिहार व उनकी टीम द्वारा 02 आरोपी को गौवंश तस्करी में पकडा । 09.02.23 को थाना दलौदा पर पदस्थ कार्यवाहक ईश्वरलाल राठौर को मुखबिर से सुचना मिली की पिपल्या मण्डी तरफ से एक सफेद रंग की ट्रेवलर गाडी क्रमांक RJ 14 TB7288 को पिपल्या पंथ का राहुल पिता शंकर लाल गुर्जर चलाकर तथा पास मे एक महिला परिवर्तित नाम रिमा परिवर्तित निवासी मंदसौर की बैठी है। गाडी मे अवैध रुप से गाय के केडो को क्रुरता पुर्वक मे गाय के केडो को क्रुरतापूर्वक ठूस-ठूसकर भरकर वध हेतु शाहपुरा भिलवाडा तरफ से धुलिया महाराष्ट्र तरफ वध हेतु ले जा रहा है सूचना पर तत्काल टीम गठीत कर तहसील कार्यालय दलौदा के सामने महू -नीमच हाईवे रोड पर नाकाबन्दी की तो मंदसौर तरफ से एक सफेद रंग की ट्रेवलर गाडी क्रमांक RJ 14 TB7288 आता दिखा जिसको पुलिस बल द्वारा रोकने की कोशिश की तो वाहन नही रुका जिसका पिछा कर बमुश्किल रोका जो ट्रेवलर का ड्रायवर गाडी से उतर कर भागने लगा तो पुलिस फोर्स द्वारा दौडकर पकडा तथा ड्रायवर के पास वाली सीट पर बैठी महिला को महिला पुलिस फोर्स ने ट्रेवलर से नीचे उतारा तथा उसका नाम पता पुछते उसने अपना नाम राहुल पिता शंकरलाल जाति गुर्जर उम्र 29 साल निवासी पिपल्या पंथ थाना पिपल्या मंडी जिला मन्दसौर का होना बताया तथा क्लिनर साईड मे बैठी महिला परिवर्तित नाम रिमा परिवर्तित निवास स्थान मंदसौर की होना बताया। बाद ट्रैवेलर वाहन नम्बर RJ 14 TB 7288 को चैक किया तो ट्रैवेलर वाहन के पिछे की फाटक को खोलकर देखा तो ट्रैवेलर वाहन मे गाय के 09 केड़ों को क्रुरता व निर्दयतापुर्वक दा ठुस-ठुस कर ट्रेवलर में भर रखा था ट्रेवलर के अंदर ड्रायवर राहुल गुर्जर से गौवंश के परिवहन बाबत वैध प्रपत्र का पुछते नहीं होना बताया । आरोपीगणों का उक्त कृत्य 6,6(ख),9 म.प्र. गौवंश अधि. ,व 4,6,10 म.प्र. कृषक पशु परि. अधि 1960,पशु क्ररता निवारण अधिनियम 2004 की धारा 11 (घ) तथा 39/192, 146/196, 3/181, 56/192,66/192ए मोटर व्हीकल एक्ट के अंतर्गत दण्ड़नीय अपराध होने से आरोपी के कब्जे से ट्रेवलर गाडी क्रमांक RJ 14 TB7288 मय 09 केडे के जप्त कर अनुसंधान मे लिया गया। व जप्त वाहन को राजसात करने की कार्यवाही की जा रही हैं।

गिरफ्तार आरोपी –

(1) राहुल पिता शंकरलाल जाति गुर्जर उम्र 29 साल निवासी पिपल्या पंथ थाना पिपल्या मंडी जिला मन्दसौर

(2) महिला -परिवर्तित नाम रिमा परिवर्तित निवास स्थान मंदसौर ।

जप्त गौ वंश एवं अन्य – 

(1) 09 केडे कीमती 90000/- रुपये

(2) एक ट्रेवलर वाहन क्रमांक RJ 14 TB 7288 किमती 10 लाख रुपये ।

पुलिस टीम- थाना प्रभारी दलौदा संजीव सिह परिहार , कार्यवाहक सउनि ईश्वरलाल राठौर, प्र.आर. 301 रशीद पठान, आर 67 उमंग शर्मा, आर 179 नवनीत उपाध्याय, मआऱ 07 लक्ष्मी पाटीदार व सैनिंक 67 महेन्द्रसिह , सैनिंक 304 भगवानसिह, सैनिंक 170 बाबुलाल का सराहनीय योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}