
रिपोर्टर जितेंद्र सिह चंद्रावत जडवासा
ढोढर। स्थानीय कामधेनु गौशाला में चल रही नौ दिवसीय शिव पुराण कथा कथा वाचक श्याम दास जी महाराज कथा में कहा कि जब हम करी शक्तियों का साम्राज्य में अत्याचार अनाचार का बोलबाला रहा तब तब धर्म की रक्षा के लिए ईश्वर ने विभिन्न रूपों में अवधरित होकर धारा को आसुरी शक्तियों में निजात दिलाई स्थानीय कामधेनु गौशाला में मकर संक्रांति उपलक्ष में संत श्री 108 श्याम सुंदर बापू के सानिध्य में बच्चों को मिठाईयों से तोला गया वही आज की प्रसादी दिनेश लोहार 21 किलो लड्डू से तोला गया एवं प्रसादी वितरित की गई एवं छात्रावास बालिका में जनपद सदस्य द्वारा गुरु जी के सानिध्य में जलेबी का वितरण किया गया। सर्व प्रथम ढोढर श्री कामधेनु गौशाला में शिव महापुराण कथा के पांचवें दिन संत श्री 108 श्याम सुंदर बापू के साहित्य मैं बच्चों को चला गया उसके पश्चात महा आरती कर प्रसादी वितरण की गई साथी मकर संक्रांति के उपलक्ष में जनपद सदस्य प्रतिनिधि बसंती लाल चौधरी ,ढोढर सरपंच जगदीश माली वाचन गुरु जी के साथ में ढोढर बालिका छात्रावास में दान दान पुण्य किया।