अ भा पोरवाल युवा संगठन सुवासरा द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया
युवा निर्माण से समाज निर्माण
सुवासरा।समाज निर्माण से राष्ट्र निर्माण,अ भा पोरवाल युवा संगठन ,सुवासरा द्वारा 12 जनवरी रविवार को पोरवाल युवा संगठन के साथियों के द्वारा स्थानीय पोरवाल परिणय रिसोर्ट में राष्ट्रीय युवा दिवस भारत के अद्भुत युवाशक्ति एवं उर्जावान, प्रेरणादायक व्यक्तित्व स्वामी विवेकानंद जी की जयंती सभी समाजजन व युवा साथियों के साथ जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष श्री रामचंद्र गुप्ता ,उपाध्यक्ष पुरनमल चौधरी, युवा संगठन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पवन मुन्या द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।तथा युवा संगठन के साथी भाई रौनक जी मुजावदिया द्वारा विवेकानंद जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया तथा सभी साथियों द्वारा विवेकानंद अमर रहे।पोरवाल युवा संगठन जिंदाबाद के नारे लगाए गए।
इस अवसर पर पोरवाल युवा संगठन अध्यक्ष भरत मांदलिया, समाज के वरिष्ठ पंकज मुजावदिया , कृष्णकांत धनोतिया, हरीश सेठीया ,दिनेश उदिया, अरुण सेठिया, मनीष डपकरा अन्नपूर्णा, अनिल धनोतिया, युवा संगठन के साथी पवन धनोतिया, मानव डपकरा, प्रीतीश चौधरी, विशाल चौधरी, प्रवीण गुप्ता,अभिषेक फरक्या, रोहित मादलिया आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम का सफल संचालन नगर अध्यक्ष भरत मांदलिया द्वारा किया गया एवं आभार नयन पोरवाल द्वारा माना गया।