
रिपोर्टर जितेन्द्र सिंह चंद्रावत जडवासा
सुजापुर आक्या के बीच पहाड़ी मगरे पर गौ माता चिकित्सालय बनने जा रहा है जिसको लेकर जेठाना मे बैठक हूई संपन्न

जावरा। पीड़ित एवं बीमार एक्सीडेंटल गोमाताओ कि पूज्य भाव से उत्तम चिकित्सा हो इस हेतु रतलाम जिले के पिपलौदा तहसील में ग्राम सुजापुर आक्या के बीच पहाड़ी पर बनने जा रहा भव्य गो चिकित्सालय एवं गो चिकित्सालय के सहयोगार्थ 8 जनवरी 14 जनवरी 2026 तक होने जा रही भव्य गो भागवत कथा कथा एवं दिव्य दरबार आचार्य श्री अनिकेत शास्त्री बृज बिहारी सरकार जबलपुर किसकी कार्य योजना को लेकर मां कालिका माता मंदिर जेठाना में हुई बैठक सम्पन्न सभी क्षेत्रीय गोभक्तो के सहयोग से होगा भव्य आयोजन कार्यक्रम स्वामी गोशरणानंद सरस्वती जी महाराज सुजापुर स्वामी देव स्वरूपानंद महाराज रतलाम योगी योगेश नाथ जी महाराज जेठाना स्वामी शिवानंद महाराज सुजापुर संत श्री हरि दास महाराज आक्या स्वामी श्री नीलभरती महाराज उज्जैन के सानिध्य में बैठक सम्पन्न हुई ।