
नीमच। इन्दिरा नगर नीमच की बहु श्रीमती सरिता सोनी पत्नी राजेश सोनी (डसानिया) श्री मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज की मंदसौर की महिला संगठन की जिलाध्यक्ष नियुक्त हुई है। इनकी नियुक्ति से हर्ष का माहौल व्याप्त है । इनके नेतृत्व से समाज व संगठन में महिलाओं की सक्रियता बडेगी। ज्ञात रहे सरिता सोनी एमपीईबी के सेवानिवृत्त कार्यपालन यंत्री केसी सोनी (इंदिरा नगर नीमच) की पुत्र वधु है।



