एक बगिया मां के नाम अभियान अंतर्गत ग्राम दलावदा में स्व सहायता समूह की महिलाओं को दिया गया प्रशिक्षण

सीईओ जिला पंचायत श्री जैन ने प्रशिक्षण का अवलोकन कर समूह की महिलाओं से की चर्चा
लदुना।एक बगिया मां के नाम अभियान अंतर्गत सीतामऊ जनपद के ग्राम दलावदा में स्व सहायता समूह की महिलाओं को बगिया लगाने के लिए प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन ने प्रशिक्षण में पहुंचकर स्व सहायता समूह की महिलाओं को एक बगिया मां के नाम अभियान अंतर्गत बगिया लगाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। फलोद्यान लगाने हेतु स्वसहायता समूह की चयनित महिलाओं को प्रशिक्षण देकर फलोद्यान के लिए प्रेरित किया। अभियान अंतर्गत योजनाओं के बिंदुओं एवं वृक्षारोपण से जुड़ी फेंसिंग तथा सिंचाई की तैयारी, हितग्राहियों के चिन्हांकन, स्थल चयन, पौधारोपण की तैयारी, लागत संबंधी विवरण, पौधारोपण प्रक्रिया, अनुश्रवण (मॉनिटरिंग) तथा अन्य संबंधित गतिविधियों हेतु जानकारी प्रदान की गई। इस परियोजना अंतर्गत पौधारोपण 15 अगस्त से 15 सितंबर तक एक अभियान के रूप में किया जाएगा। एक बगिया माँ के नाम” परियोजना के अंतर्गत आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूह की महिला सदस्य, जो स्वयं की भूमि पर फलदार पौधारोपण करने हेतु इच्छुक हो, उसका चयन किया जाए।
इस दौरान जनपद पंचायत सीईओ, मनरेगा के सहायक यंत्री एवं आजीविका मिशन के कर्मचारी सहित पंचायत कर्मचारी उपस्थित थे।