समाचार मध्यप्रदेश नीमच 06 जुलाई 2025 रविवार

/////////////////////////////////////////////
माननीय सुभाष सोजतिया जीआपके द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर साझा की गई पोस्ट के संबंध में-
आप मेरे संसदीय क्षेत्र के पुराने नेता है उम्र लगभग 75 वर्ष है पांच बार विधायक रहे व मप्र सरकार में स्वास्थ्य, उद्योग वाणिज्य व चिकित्सा मंत्री रहे, शिक्षण संस्थाओं से आपका नाता रिश्ता रहा, आजकल शायद आप ज्यादा अध्ययनशील रह पा रहे है या यु कहे पुराने दिनो की यादे फिर लौट रही है। 43 साल पुरानी बाते याद कर रहे है गंदे शब्दो को बार बार दोहरा रहे है, ये शब्द कहा से ढूंढा “यह क्या बदतमिजी है” पुरानी हल्के स्तर की बाते याद रखना आप जैसे व्यक्तियों को शोभा नही देता, दादा कहा चक्कर में पड़ गए आप मैने बदतमिजी शब्द के पर्यायवाची खोजे “अशिष्टता”, “धुष्टता”, “गुस्ताखी”, “बदसलूकी”, “अभद्रता” बस कुछ ऐसे ही पर्यायवाची पकड़ में आ रहे है फिर आपने इससे पूर्व सांसद भंवरलालजी नाहटा को जोड़ दिया शायद 43 वर्ष पूर्व आप उनके साथ रहे होंगे। मुझे यह समझ में नही आया कि 28 वर्ष पूर्व आपका स्वास्थ्य भी मंच पर खराब हो गया था व तात्कालिन कलेक्टर अनुपम राजन को देखकर आप लाल, पीले हो गये थे। पीला पड़ना अथार्थ “पीत वर्ण” अर्थात ‘ऐसा सफेद जिसमे सूर्वी या चमक ना हो’ दादा विटामिन वगेरा लीजिए व स्वस्थ रहीये और चिंतन करीए की आप का अभिमान आप लोगों के मनो में भरी दुर्भावनाएं, आप के मनों में भेदभाव, आचरण में ऊँच-नीच की भावना के कारण आप अच्छे अवसर खोज न पाये दिनांक 4 जुलाई 2025 को मप्र के माननीय मुख्यमंत्री ने प्रदेश के 94 हजार से अधिक विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को और आगे बढ़ाने के लिए लैपटॉप वितरण किए थे। मैं स्वयं नीमच में विधायक जी, नपाअध्यक्ष एवं जिला कलेक्टर गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे। आप लोगों के कार्यकाल में ऐसे अवसर शायद ही आए हो आप लोग भारत की प्रजातांत्रिक प्रणाली में विश्वास नही रखते हो आप लोग आपातकाल लगाने के हिमायती रहे हो और लोगों ने लाखो प्रजातंत्र रक्षकों को जेलो के पीछे धकेला है। भारत की न्यायपालिका, विधायिका व कार्यपालिका की कार्यपद्धतिया या कार्यप्रणालिया व प्रोटोकॉल शायद ही पढ़ पाते है। क्यों की आपके सिर्फ दंभ है, हम विनम्र विकास के प्रति समर्पित भाव लेकर चलते है तभी तो भारत की अर्थव्यवस्था आज दुनिया में चौथे नंबर पर है जहा तक प्रश्न आईएएस अधिकारी को पास बिठाने का है या पास बैठने का है या गुप्तगू (बातचीत, वार्तालाप, विचार विमर्श) करने का भारतीय लोकतांत्रिक ढांचे में बड़ा ही सुंदर वर्णन है। ‘विधायिका’, ‘न्यायपालिका’ व कार्यपालिका के बीच संबंधो को लेकर बहुत बार व्याख्या की गई है। भारत में एक अंग्रेज ए.ओ. ह्युम द्वारा स्थापित कांग्रेस दल को छोड़कर बाकि समाज संविधान पर संपूर्ण आस्था रखता है संविधान में विधायिका,
न्यायपालिका और कार्यपालिका की शक्तियों का पृथकरण है, व्यवस्था है, प्रोटोकॉल है व वि’नियमित करने का प्रावधान है।
भारत में लोकतंत्र के तीन मुख्य अंग है –
1. विधायिका – कानून बनाने वाली संस्था है जिसका मुख्य कार्य है देश के लिए कानून बनाना, संशोधन करना या उसे निरस्त करना, विधानमंडल/लोकमंडल लोगो की इच्छा का प्रतिनिधित्व करता है तथा यह सुनिश्चित करता है की राष्ट्रिय नीतियों में जनता की चिंताओं को शामिल किया जाये।
2. कार्यपालिका – एक कार्यकारी शाखा है जो कानून लागू करने, नीतियों को तैयार करने और सरकार के दैनिक मामलो का प्रशासन करने के लिए जिम्मेदार है।
3 न्यायपालिका – न्यायपालिका कानूनों की व्याख्या करके विवादों को सुलझाकर मोलिक अधिकारों की रक्षा करके संविधान को देश के सर्वोच्च कानून के रूप में स्थापित रखती है।
माननीय आपका गुस्सा सातवें आसमान पर था 43 वर्ष पहले बदतमीज शब्द था, 28 वर्ष पहले लाल, पीले होकर सातवें आसमान पर थे आज सातवें आसमान से ऊपर दक्षिण ध्रुव पर तिरंगा लहरा रहा है, देश आगे बढ़ रहा है नयी पीढ़ी संस्कारित है गंदे शब्दों से दूर रहना चाह रही है। कृपया आप सातवें आसमान से निचे उतर जावे एवं ” दर्जा समकक्ष के प्रश्नों के प्रति समझ बढ़ावे ।
यद्यपि लोकतांत्रिक शासन सुनिश्चित करने के लिए कार्यपालिका पर संसदीय नियंत्रण आवश्यक है। किंतु ये सीमाएं विधायिका के प्रति तथा अततः अपने नागरिको के प्रति कार्यपालिका की जवाबदेही की आवश्यकता रेखांकित करती है।
प्रोटोकॉल सांसद भारत की संसद के सदस्य होते है व विधायक प्रदेश के विधानमंडलों/सभाओं के सदस्य होते है आईएएस अधिकारियों को अपने जनप्रतिनिधि के प्रति सम्मान व शिष्टाचार का पालन करना चाहिए जो की समस्त अधिकारी करते भी है। प्रोटोकॉल में आईएएस अधिकारिओं को किसी सांसद के सामने खड़े रहने की कोई विशिष्ट आवश्कता नहीं होती है यह स्थिति व संदर्भ पर निर्भर करता है। जब वह बैठक में भाग ले रहे हो, अधिकारिक जानकारी प्रस्तुत कर रहे है या अपने कार्यालय में उपस्थित हो।
माननीय सोजतिया जी कृपया करके अच्छे विचारों को आगे बढाये, पुराने लोगो के अच्छे आचरण की प्रशंसा करे, सभी के साथ समान व्यवहार का भाव रखे हम लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए व प्रोटोकॉल की रक्षा की लिए समर्पित रहेंगे आप निश्चित रहिये फिर आपातकाल नही लगने देंगे। -सुधीर गुप्ता
===============
नीमच का स्कूल पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय होने से हुआ हाईटेक, विद्यार्थी कर रहे नाम रोशन
पी.एम.श्री केंद्रीय विद्यालय में हुआ शिक्षा सुविधाओं का विस्तार-शतप्रतिशत रहा परिणाम
नीमच 5 जुलाई 2025, नीमच का केंद्रीय विद्यालय-1 अब पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय के नाम से जाना जा रहा है। इस योजना में शामिल होने से विद्यालय का कायाकल्प हो गया है। छात्र अब उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं, जिसका असर हाल ही में घोषित परीक्षा परिणामों में देखने को भी मिला। स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहने के साथ ही 10वीं और 12वीं में विद्यार्थी जिले में अव्वल रहे। विद्यालय की सारी कक्षाएं स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित हुई हैं।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय-1 के प्राचार्य श्री प्रियदर्शन गर्ग ने बताया कि यह भारत सरकार की शिक्षा के क्षेत्र में महत्वकांक्षी योजना है। यह योजना 2022 से प्रारंभ हुई है, जिसमें सभी स्कूलों की ग्रेडिंग की गई, ग्रेडिंग के बाद 2023 में केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-1 नीमच का चयन इस योजना तहत हुआ है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, प्रोफेशनल लैब डेवलपमेंट किया गया है। विद्यालय की सारी कक्षाएं स्मार्ट क्लास के रूप में विकसित की गई हैं। इनोवेशन काउंसिल, सिस्टम एजुकेशन के साथ-साथ किशोर शिक्षा कार्यक्रम, ग्रीन स्पेस कार्यक्रम भी पीएम श्री योजना के मुख्य स्तंभ हैं, इन पर भी विद्यालय कार्य कर रहा है।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय बनने के बाद इस वर्ष विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। इस बार विद्यालय का परफार्मेंस इंडेक्स 65 रहा है, आगे प्रयास रहेगा कि और क्वालिटी रिजल्ट दे पाएं। प्राचार्य ने इस योजना में विद्यालय को शामिल करने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को धन्यवाद दिया हैं।
11वीं की छात्रा शुभांगी कुमारी ने बताया कि उन्होंने 10वीं में 93 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। उन्होंने कहा कि स्कूल के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय होने के बाद से छात्रों को उच्च सुविधाएं मिलने लगी है। स्मार्ट बोर्ड, डिजिटल बोर्ड, स्टडी मटेरियल, एक्सट्रा क्लासेस उपलब्ध हुई है, फलस्वरूप मेरा अच्छा रिजल्ट आया है।
12वीं की छात्रा कनक चौहान ने बताया कि विद्यालय का माहौल बहुत अच्छा हो गया है, शिक्षक पढ़ाने के लिए डिजिटल बोर्ड का इस्तेमाल करते हैं। कक्षाओं से लेकर पुस्तकालय और खेल ग्राउंड तक की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
11वीं की छात्रा प्रबलीन कौर ने बताया कि जब से हमारा विद्यालय पीएम श्री स्कीम में शामिल हुआ है उसके बाद से पढ़ाई के साथ ही स्पोर्ट्स में भी आगे बढ़ रहा है। विद्यालय की हॉकी टीम का चयन पिछले दो वर्षों से नेशनल के लिए हो रहा है और मेडल भी जीत रहे हैं। मैं भी हॉकी टीम की खिलाड़ी हूं और पिछले 2 साल से मेरा चयन एसजीएफआई के लिए हुआ है।
12वीं के छात्र आदित्य नागदा ने बताया कि यहां पर हमारा स्कूल पीएम श्री होने के बाद काफी हाईटेक लगता है। इससे पढ़ाई और बेहतर हो पाई है, इन सब सुविधाओं से हम बहुत ही मोटिवेटेड रहते हैं। मैं प्रधानमंत्री श्री मोदी जी का धन्यवाद और आभार व्यक्त करना चाहता हूं।
उल्लेखनीय है, कि पीएमश्री का मतलब प्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया है। यह शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू की गई एक योजना है, जिसका उद्देश्य देशभर के 14,500 से अधिक स्कूलों को आधुनिक और समग्र शिक्षा प्रदान करने वाले मॉडल स्कूलों में बदलना है।
========================
औद्योगिक क्षैत्रों और औद्योगिक इकाई परिसर में जनसहयोग से पौधारोपण कार्यक्रम 2500 पौधे रोपे
नीमच 5 जुलाई 2025 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग द्वारा नीमच जिले में पौधारोपण महाभियान के तहत जिले के औद्योगिक क्षेत्र नीमच, सांडिया (मनासा), रामपुरा तथा मोरका एवं जिले में विकसित होने वाले राज्य क्लस्टर केसरपुरा, सगराना, दारू, दुधवा, में शुक्रवार को औद्योगिक क्षैत्र नीमच के ग्रीन बेल्ट तथा कार्यालय जिला उद्योग केन्द्र परिसर में पौधारोपण उद्योग संघ नीमच एवं एमएस सोलवेक्स द्वारा किया गया । जिले में स्थापित अन्य औद्योगिक क्षेत्र मनासा, रामपुरा, विकसित राज्य क्लस्टर केसरपुरा, सगराना तथा राज्य क्लस्टर दारू औद्योगिक इकाईयां- अल्ट्राटेक सीमेंट खोर, अडानी विलमार भाटखेड़ा, धानुका ग्रुप नीमच, एमएस सोलवेक्स जमुनियाखुर्द, ग्रीन-को प्रा.लि., टाटा सोलर पावर के परिसरों में उनके प्रतिनिधियों द्वारा पौधारोपण किया गया।औद्योगिक क्षेत्र मोरका में एमएसएमई विभाग द्वारा लघु उद्योग निगम के माध्यम से पौधारोपण कराया गया।इस अभियान के तहत कुल 2500 पोधे रोपित किए गये है ।
पौधारोपण महाप्रबंधक श्रीमती योगिता भटनागर,प्रबंधक श्रीमती चंचल अग्रवाल, श्री अनुराग मिश्रा, तथा उद्योग संघ नीमच से श्री अनिश नागौरी, सचिव, उद्योग संघ नीमच, श्री संजय अजमेरा, श्री राकेश एरन, श्री संदीप वधवा, श्री जीत किलेवाला, श्री सचिन गर्ग, श्री सचिन लसोड़ औद्योगिक इकाईयों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
===================
राजस्व अधिकारियों की बैठक 10 जुलाई को
नीमच 5 जुलाई 2025, कलेक्टर श्री हिमाशु चंद्रा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष नीमच मे जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक 10 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से आयोजित की जा रही है ।संयुक्त कलेक्टर डॉ. ममता खेड़े ने जिले के सभी राजस्व अधिकारियों को निर्धारित एजेन्डे अनुसार जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है
=============
खनिजों का अवैध परिवहन करते पांच वाहन जप्त
नीमच 5 जुलाई 2025, खनि अधिकारी श्री गजेन्द्रसिह डावर एवं टीम द्वारा अवैध उत्खनन,परिवहन,भण्डारण के विरूद्ध नयागांव,मनासा क्षेत्र में शुक्रवार, शनिवार को कार्यवाही करते हुए खनिज रेत एवं फर्शीपत्थर के अवैध परिवहन मे संलिप्त पांच वाहनों को जप्त किया गया है। इन वाहनों को पुलिस थाना मनासा एवं नयागांव की अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है।
अवैध परिवहन ,भण्डारण, उत्खनन में संलिप्त वाहनों का पंजीयन क्र.ट्राला आर.जे.09 जी.डी.8931 रेत, टैक्टर महेन्द्रा 475 डी.आई.एक्स.पी. फर्शीपत्थर, टैक्टर महेन्द्रा 275 डी.आई.एक्स.पी. फर्शीपत्थर,टैक्टर एम.पी 44 बी.सी.1915 रेत एवं ट्रैक्टर स्वराज 735 एफ.ई. रेत शामिल है।
=============
जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति(दिशा) की बैठक 16 जुलाई को
नीमच 5 जुलाई 2025, जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(दिशा) की बैठक 16 जुलाई 2025 को प्रात: 10 बजे कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष नीमच में सांसद श्री सुधीर गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है बैठक में जिले के सभीविभागों द्वारा संचालित येाजनाओं कार्यक्रमों और गतिविधियों की प्रगति की समीक्षा की जावेगी।जिला पंचायत सीईओं श्री अमन वैष्णव ने सभी विभागों के जिला अधिकारियों को आवश्यक विभागीय जानकारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के निर्देश दिए है । साथ ही समिति के सभी सदस्यों से भी बैठक में उपस्थित होने का आगृह किया गया है ।
=================
मोहर्रम पर शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए जिले में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट तैनात
नीमच 4 जुलाई 2025, जिला दण्डाधिकारी श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा 6 जुलाई 2025 मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्व एवं सौहार्दपूर्वक मनाने, कानून एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले में कार्यपालिक दण्डाधिकारियों की ड्यूटी विभिन्न थाना क्षेत्रों में कार्य समाप्ति तक के लिए लगाई गई है। इस संबंध में जारी आदेशानुसार एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ संर्पूण नीमच जिले में कानून व्यवस्था की प्रभारी रहेगी। एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू उपखण्ड नीमच, एसडीएम श्री पवन बारिया संपूर्ण अनुभाग मनासा एवं एसडीएम जावद सुश्री प्रीति संघवी संपूर्ण अनुभाग जावद क्षेत्र के लिए कानून व्यवस्था की प्रभारी रहेगी।
प्रभारी तहसीलदार नीमच नगर श्री अजेन्द्र नाथ प्रजापति (मो.न.9329315532), एवं नायब तहसीलदार श्री संजय मालवीय (मो.न.9479833336), पुलिस थाना क्षेत्र नीमच केंट, प्रभारी तहसीलदार नीमच ग्रामीण श्री संतोष कुमार (मो.न.7828393991), पुलिस थाना नीमच सिटी क्षेत्र, नायब तहसीदार श्रीमती मृणालिनी तोमर नीमच (मो.न.9632021497), पुलिस थाना बघाना क्षेत्र एवं तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्दा जीरन एवं नायब तहसीलदार श्री शत्रुघन चतुर्वेदी को पुलिस थाना जीरन क्षेत्र में कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है।
प्रभारी तहसीलदार मनासा श्री मुकेश निगम एवं नायब तहसीलदार मनासा श्री रूपसिह राजपूत को पुलिस थाना मनासा क्षेत्र, प्रभारी तहसीलदार रामपुरा श्री मृगेन्द्र सिसोदिया (मो.न.9329318149) को पुलिस थाना रामपुरा क्षेत्र, एवं नायब तहसीलदार कुकडे़श्वर श्री नवीन छत्रोले को पुलिस थाना कुकडेश्वर में कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।
प्रभारी तहसीलदार जावद श्री नवीन गर्ग एवं नायब तहसीलदार जावद श्री कमलेश डूडवे को पुलिस थाना क्षेत्र जावद, तहसीलदार सिंगोली श्री प्रेमशंकर पटेल एवं नायब तहसीलदार सिंगोली श्री बालकृष्ण मकवाना को पुलिस थाना क्षेत्र सिंगोली तथा प्रभारी तहसीलदार रतनगढ़ श्री बसंतीलाल डाबी (मो.न.9981499882) को पुलिस थाना क्षेत्र रतनगढ़ में कानून व्यवस्था के लिए कार्यपालिक दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है। उक्त सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र का सतत भ्रमण करते रहने और समय-समय पर कलेक्टर नीमच को स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।
============