मध्यप्रदेशरतलाम

समाचार मध्यप्रदेश रतलाम 06 जुलाई 2025 रविवार

////////////////////////////

युवा संगम मेला सम्पन्न

 

ratlam 4 जुलाई 2025/ तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्रालय, भोपाल , सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भोपाल एवं रोजगार संचालनालय, भोपाल द्वारा जारी आदेशानुसार 4 जुलाई को जिला प्रशासन, कौशल विकास और रोजगार विभाग एवं जिला रोजगार कार्यालय, मध्य प्रदेश डे ग्रामीण आजीविका मिशन के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, सज्जन मिल के सामने, सैलाना रोड, रतलाम में युवा संगम अंतर्गत संयुक्त रूप से रोजगार मेला, स्वरोजगार मेला, प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेला एवं मुख्यमंत्री सीखों कमाओं योजनांतर्गत मेलें का अयोजन किया गया। जिसमे भाग लेने वाली कुल 2 कंपनियों द्वारा निर्धारित मापदंड एवं इंटरव्यू के उपरांत कुल 104 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया।

जिसमे से रोजगार हेतु 102 एवं अप्रेंटिसशिप हेतु 2 प्रतिभागियों का चयन किया गया। चयन करने वाली कंपनियों में से रतलाम स्थित प्रतिष्ठान अंकलेसरिया ऑटोमोबाईल्स द्वारा-3, रतलाम से बाहर स्थित प्रतिष्ठान माँ चामुण्डा इंटरप्राईजेस, बदनावर धार द्वारा-101 प्रतिभागियों का प्राथमिक रूप से चयन किया गया। उपरोक्त कैंपस में सम्मिलित होने के लिए कुल- 211 प्रतिभागियों ने अपना पंजीयन किया। संस्था के प्राचार्य श्री यू. पी. अरिवार द्वारा चयनित प्रतिभागियों को ऑफर लेटर प्रदान किये तथा उपस्थित युवक युवतियों को आत्मनिर्भर होने के लिए उनका मनोबल बढ़ाया तथा संस्था के प्रशिक्षण अधीक्षक श्री एच के बाथम द्वारा उपस्थित प्रतिभागियों को अधिक मेहनत कर उच्च पद की ओर अग्रसर होने के लिए प्रोत्साहित किया। आभार संस्था के टीपीओ श्री प्रफुल्ल सोनारकर तथा जिला रोजगार कार्यालय के श्री अनुप खटवानी द्वारा व्यक्त किया गया।

===================

मेधावी छात्रा सानिया ने कक्षा 12वीं में 86 प्रतिशत अंक प्राप्त किए

लेपटॉप खरीदकर डीएलएड की करेगी तैयारी

ratlam 04 जुलाई 2025/ विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत सानिया को आज लेपटॉप खरीदने के लिए 25 हजार राशि प्राप्त हुई। राशि प्राप्त कर सानिया ने प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैंने कक्षा 12वीं में विज्ञान विषय से पढ़ाई करते हुए परीक्षा में 86 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं। उन्हें आज शासन की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना अंतर्गत 25 हजार रुपए की राशि मिली है। छात्रा सानिया ने बताया कि वह इस राशि अपनी पसंद का लैपटॉप खरीदकर डीएलएड की परीक्षा की तैयारी करेंगी। जिससे ऑनलाइन अध्ययन, डिजिटल संसाधनों तक पहुंचने में सहूलियत होगी।

===================

आगामी मोहर्रम पर्व के पूर्व रतलाम पुलिस द्वारा शहर में निकाला फ्लैग मार्च

आगामी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण, सुरक्षित एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने हेतु रतलाम पुलिस द्वारा आज 04 जुलाई 2025 को शहर में एक व्यापक एवं संगठित फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। यह फ्लैग मार्च पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसका उद्देश्य जिले में कानून-व्यवस्था की सुदृढ़ उपस्थिति, आमजन में विश्वास एवं आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण सुनिश्चित करना रहा।

======================

पुलिस लाईन स्थिति पुलिस परेड ग्राउंड रतलाम में आयोजित हुई साप्ताहिक जनरल परेड

पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों ने भीड़ नियंत्रण उपकरणों/शस्त्रों का किया अभ्यास

पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार, आज दिनांक 04 जुलाई 2025 को पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के नेतृत्व में पुलिस ग्राउंड में जनरल परेड का आयोजन किया गया।

परेड कमांडर रक्षित निरीक्षक मोहन भार्रावत के नेतृत्व में परेड द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय को सलामी दी गई। इसके पश्चात पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। जनरल परेड के माध्यम से अधिकारियों एवं कर्मचारियों के टर्नआउट (वेशभूषा व अनुशासन) की समीक्षा की गई। उत्कृष्ट वेशभूषा एवं अनुशासन प्रदर्शित करने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया गया। तत्‍पश्‍चात जवानों में अनुशासन व एकरूपता बनाए रखने के लिए प्‍लाटून कमांडरों द्वारा अपने-अपने प्‍लाटून को एकल रूप से परेड अभ्‍यास कराया गया । परेड के समापन पर पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल को कमांड कराई और अनुशासन का महत्व बताया।

जनरल परेड आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शारीरिक रूप से स्वस्थ, अनुशासित एवं कार्य के प्रति तत्पर बनाए रखना है। इस बीच पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार द्वारा पुलिस के शासकीय वाहनों का भी निरीक्षण कर वाहनों का रख रखाव देखा गया एवं वाहनों को दुरूस्त रखने और आवश्यक सुरक्षा उपकरण हमेशा वाहनों में रखे जाने के निर्देश दिये गये ।

आपातकालीन परि‍स्थितियों से निपटने भीड़ नियंत्रण उपकरणों/शस्त्रों से किया अभ्यास

कानून. व्यवस्था के दृष्टिगत किसी भी प्रकार की चुनौतियों से निपटने, आपातकालीन परि‍स्थितियों में स्थिति पर नियंत्रण रखने और समाज में भयमुक्त व सुदृढ़ वातावरण बनाने के लिए पुलिस महानिदेशक महोदय मध्‍यप्रदेश द्वारा पुलिस फोर्स को साप्‍ताहिक परेड के साथ-साथ मॉक ड्रि‍ल, बलवा परेड आदि का अभ्‍यास कराये जाने हेतु दिये गये निर्देशों के तहत पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार के मार्गदर्शन में आज जनरल परेड के दौरान पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा विभिन्न प्रकार के भीड़ नियंत्रण उपकरणों जैसे आंसू गैस ग्रिनेट, इलेक्ट्रिक सेल ग्रिनेट आदि शस्त्रों को टीयर गैस गन चला कर अभ्यास किया गया।

आज जनरल परेड में अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक श्री राकेश खाखा, सीएसपी रतलाम श्री सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी रतलाम श्री किशोर पटनवाला, एसडीओपी जावरा संदीप मालवीय, एसडीओपी सैलाना नीलम बघेल रक्षित निरीक्षक मोहन भार्रावत, निरीक्षक तूर सिंह डाबर, निरीक्षक सुरेंद्र गडरिया, निरीक्षक शंकर सिंह चौहान, सूबेदार मोनिका ठाकुर, सहित अन्य पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगण शामिल हुए ।

============

रतलाम पुलिस द्वारा आरोग्यम हॉस्पिटल से डालुमोदी चौराहे तक की यातायात व्यवस्था को किया दुरुस्त

03.07.2025 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राकेश खाखा (रा.पु.से.) उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री आन्नद स्वरुप सोनी के निर्देशन में थाना प्रभारी का.निरी.नीलम चौंगड , थाना यातायात टीम द्वारा संयुक्त रुप से शहर रतलाम में यातायात को सुगम व सूचारु बनाने के लिए एक दिन एक रोड अभीयान के तहत आरोग्यम हॉस्पिटल से डालुमोदी चौराहे तक पेदल पेट्रोलिंग कर लोगो को अव्यवस्थित रुप से लगे पार्किंग लाईन के बाहर लगे वाहनों, सब्जी फ्रुट के हाथ ठैलागाडी , फुटपाथ पर सब्जी बेचने वालो व दुकानो के बाहर फुटपाथ पर रखे सामान को समझाईस देकर हटवाया गया । साथ ही चालानी कार्यवाही की गई । यह कार्यवाही रतलाम शहर में यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए लगातार जारी रहेगी । यातायात को सुगम, सुरक्षित व सूचारु बनाने के लिए यातायात पुलिस रतलाम का सहयोग करे ।

रतलाम शहर मे आरोग्यम अस्पताल के पास रोड पर वाहन पार्क करने से यातायात बाधित होने के संबंध मे मोखिक शिकायत प्राप्त होने यातायात पुलिस द्वारा त्वरीत कार्यवाही करते हुये मोके पर पहुच कर रोड पर वाहन करने वालो लोगो को रोड पर वाहन पार्क न कर अस्पताल कि पार्किंग मे वाहन पार्क करने की समझाईस दी गई तथा आरोग्यम अस्पताल के संचालक को मोके पर बुलाकर अस्पताल मे ईलाज हैतु आने वाले लोगो के वाहनो अस्पताल की पार्किंग मे पार्क करने के संबंध मे समझाईस गी गई व संचालक द्वारा बताये गये अस्पताल कि पार्किंग का निरीक्षण किया गया ।

==========

 रतलाम पुलिस द्वारा दो दिन में 48 आदतन अपराधियों पर की गई प्रतिबंधात्मक कारवाई

पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री अमित कुमार द्वारा शहर में लोक शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने, आम जन की सुरक्षा एवं अपराधियों में कानून का भय पैदा करने, चाकुबाजी एवं चोरी की घटनाओँ पर अंकुश लगाने हेतु अति. पुलिस अधीक्षक रतलाम श्री राकेश खाखा के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्येंद्र घनघोरिया, एसडीओपी रतलाम ग्रामीण श्री किशोर पटनवाला, उप पुलिस अधीक्षक अजय सारवान एवं शहर के चारों थाना प्रभारियों की टीम बनाकर शहर के ऐसे सक्रिय आदतन अपराधियों की धड़पकड़ का अभियान चलाया जो पूर्व में गंभीर अवैधानिक गतिविधियों में संलिप्त रहे है तथा वर्तमान में भी किसी गंभीर घटना कारीत कर सकते है।

पिछले दो दिन से 48 आदतन बदमाशों को अभिरक्षा में लिया जो संज्ञेय अपराध करने की और अग्रसर थे। जिनके विरुद्ध पुलिस द्वारा प्रतिबंधात्मक कारवाई कराई जा रही है। सभी आदतन अपराधियों को न्यायालय पेश किया गया ।

पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर के सभी थाना प्रभारियों को क्षेत्र में प्रभावी गश्त/पेट्रोलिंग करने एवं अवैध गतिविधियों एवं आदतन बदमाशों पर नजर रखते हुए विशेष चेकिंग अभियान चलाकर कड़ी वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देश प्रदान किये गये है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}