नीमचमध्यप्रदेश

समाचार मध्यप्रदेश नीमच 05 जुलाई 2025 शनिवार

/////////////////////////

मोहर्रम पर शांति एवं कानून व्‍यवस्‍था के लिए जिले में कार्यपालिक मजिस्‍ट्रेट तैनात

नीमच 4 जुलाई 2025, जिला दण्‍डाधिकारी श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा 6 जुलाई 2025 मोहर्रम का पर्व शांतिपूर्व एवं सौहार्दपूर्वक मनाने, कानून एवं सुरक्षा की दृष्टि से जिले में कार्यपालि‍क दण्‍डाधिकारियों की ड्यूटी विभिन्‍न थाना क्षेत्रों में कार्य समाप्ति तक के लिए लगाई गई है। इस संबंध में जारी आदेशानुसार एडीएम श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ संर्पूण नीमच जिले में कानून व्‍यवस्‍था की प्रभारी रहेगी। एसडीएम नीमच श्री संजीव साहू उपखण्‍ड नीमच, एसडीएम श्री पवन बारिया संपूर्ण अनुभाग मनासा एवं एसडीएम जावद सुश्री प्रीति संघवी संपूर्ण अनुभाग जावद क्षेत्र के लिए कानून व्‍यवस्‍था की प्रभारी रहेगी।

प्रभारी तहसीलदार नीमच नगर श्री अजेन्‍द्र नाथ प्रजापति (मो.न.9329315532), एवं नायब तहसीलदार श्री संजय मालवीय (मो.न.9479833336), पुलिस थाना क्षेत्र नीमच केंट, प्रभारी तहसीलदार नीमच ग्रामीण श्री संतोष कुमार (मो.न.7828393991), पुलिस थाना नीमच सिटी क्षेत्र, नायब तहसीदार श्रीमती मृणालिनी तोमर नीमच (मो.न.9632021497), पुलिस थाना बघाना क्षेत्र एवं तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्‍दा जीरन एवं नायब तहसीलदार श्री शत्रुघन चतुर्वेदी को पुलिस थाना जीरन क्षेत्र में कार्यपालि‍क मजिस्‍ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है।

प्रभारी तहसीलदार मनासा श्री मुकेश निगम एवं नायब तहसीलदार मनासा श्री रूपसिह राजपूत को पुलिस थाना मनासा क्षेत्र, प्रभारी तहसीलदार रामपुरा श्री मृगेन्‍द्र सिसोदिया (मो.न.9329318149) को पुलिस थाना रामपुरा क्षेत्र, एवं नायब तहसीलदार कुकडे़श्‍वर श्री नवीन छत्रोले को पुलिस थाना कुकडेश्‍वर में कानून व्‍यवस्‍था के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्‍त किया गया है।

प्रभारी तहसीलदार जावद श्री नवीन गर्ग एवं नायब तहसीलदार जावद श्री कमलेश डूडवे को पुलिस थाना क्षेत्र जावद, तहसीलदार सिंगोली श्री प्रेमशंकर पटेल एवं नायब तहसीलदार सिंगोली श्री बालकृष्‍ण मकवाना को पुलिस थाना क्षेत्र सिंगोली तथा प्रभारी तहसीलदार रतनगढ़ श्री बसंतीलाल डाबी (मो.न.9981499882) को पुलिस थाना क्षेत्र रतनगढ़ में कानून व्‍यवस्‍था के लिए कार्यपालिक दण्‍डाधिकारी नियुक्‍त किया गया है। उक्‍त सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र का सतत भ्रमण करते रहने और समय-समय पर कलेक्‍टर नीमच को स्थिति से अवगत कराने के निर्देश दिए गए है।

=====================

ए.डी.एम. द्वारा पशु क्रुरता अधिनियम तहत जप्‍त वाहन राजसात करने का आदेश पारित

नीमच 4 जुलाई 2025, ए.डी.एम.श्रीमती लक्ष्‍मी गामड़ द्वारा पुलिस थाना जीरन के अपराध क्रमांक-54/2025, धारा 4,6,9(1) म.प्र. गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम 2004, पशु क्रुरता अधिनियम एवं मोटरयान अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरण में 3 जुलाई 2025 को आदेश पारित कर प्रकरण में जप्‍तशुदा वाहन महिन्‍द्रा पिकअप क्रमांक MP10ZD8724 तथा उसमें परिवहन किए जा रहे कुल 2 बैल (गौवंश) को म.प्र.गौवंश वध प्रतिषेध अधिनियम, पशु परिरक्षण अधिनियम एवं पशु क्रुरता निवारण अधिनियम के उल्‍लंघन के फलस्‍वरूप शासन हित में राजसात करने का आदेश दिया गया है।

=====================

नवीन जिला न्‍यायालय में केंटिन एवं वाहन स्‍टेण्‍ड संचालन के लिए निविदाएं आमंत्रित

नीमच 4 जुलाई 2025, नवीन जिला न्‍यायालय नीमच में निर्मित केंटीन एवं वाहन स्‍टेण्‍ड का संचालन किया जाना है। प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश द्वारा निविदा शर्तो के अधीन जो संस्‍था या व्‍यक्ति नवीन जिला न्‍यायालय भवन नीमच में निर्मित केंटीन एवं वाहन स्‍टेण्‍ड का संचालन करना चाहता है, वे प्रधान जिला एंव सत्र न्‍यायाधीश, जिला नीमच के कार्यालय की निविदा की शर्तो के अनुसार सीलबंद निविदा 9 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे तक डाक द्वारा अथवा समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्‍तुत कर सकता है।

नियत समयावधि उपरांत प्राप्‍त निविदाओं पर विचार नहीं किया जावेगा। निविदा आमंत्रण संबंधी विज्ञप्ति एवं शर्ते मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय जबलपुर की आधिकारिक वेबसाईट www.mphc.gov.in/tenders एवं www/neemuch.dcouts.gov.in पर देखी जा सकती है।

-================

फोटोकापी मशीन संचालन के लिए निविदाएं आमंत्रित

नीमच 4 जुलाई 2025, नवीन जिला न्‍यायालय भवन नीमच में पक्षकारों ओर अन्‍य की सुविधा हेतु फोटोकापी मशीन संचालन के लिए निर्मित कक्ष में फोटोकापी मशीन लगवाई जाना है। प्रधान जिला एवं सत्र न्‍यायाधीश द्वारा निविदा शर्तो के अधीन जो संस्‍था या व्‍यक्ति, आउटसोर्सिंग के माध्‍यम से फोटोकापी मशनी स्‍थापित करने के इच्‍छुक हो, वे प्रधान जिला एंव सत्र न्‍यायाधीश, जिला नीमच के कार्यालय की निविदा की शर्तो के अनुसार सीलबंद निविदा 9 जुलाई 2025 को शाम 5 बजे तक डाक द्वारा अथवा समक्ष में उपस्थित होकर प्रस्‍तुत कर सकता है। नियत समयावधि उपरांत प्राप्‍त निविदाओं पर विचार नहीं किया जावेगा।

उक्‍त कार्य हेतु प्राप्‍त निविदाओं को 12 जुलाई 2025 को शाम 4 बजे निविदाकर्ता, अधिकृत प्रतिनिधि (यदि उपस्थित हो, तो) के समक्ष क्रय समिति, जिला न्‍यायालय नीमच के सदस्‍यों की उपस्थिति में खोला जाएगा। निविदा आमंत्रण संबंधी विज्ञप्ति एवं शर्ते मध्‍यप्रदेश उच्‍च न्‍यायालय जबलपुर की आधिकारिक वेबसाईट www.mphc.gov.in/tenders एवं www/neemuch.dcouts.gov.in पर देखी जा सकती है।

=================

प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्‍व में भारत वर्ल्‍ड लीडर बनेगा-श्री गुप्‍ता

अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्‍य को हांसिल करें प्रतिभाएं- सांसद

सांसद एवं विधायक द्वारा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लेपटाप की राशि वितरित

नीमच 4 जुलाई 2025, देश एवं प्रदेश की भावी पीढ़ी, प्रतिभाएं भारत को वर्ल्‍ड लीडर बनाएगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी जी के नेतृत्‍व में देश 2047 तक वर्ल्‍ड लीडर बनेगा। देश का हर एक विद्यार्थी अनुशासन में रहकर अपने लक्ष्‍य को हांसिल करें। यह बात नीमच, मंदसौर, जावरा क्षेत्र के सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने शुक्रवार को शासकीय उत्‍कृष्‍ट उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय नीमच में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को लेपटाप की राशि वितरण के जिला स्‍तरीय कार्यक्रम को मुख्‍य अतिथि के रूप में सम्‍बोधित करते हुए कही।

इस मौके पर विधायक श्री दिलीप सिह परिहार, न.पा.अध्‍यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा, कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंद्रा, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्‍णव भी मंचासीन थे।

सांसद श्री सुधीर गुप्‍ता ने अपने उदबोधन में विद्यार्थियों का आव्‍हान किया, कि वे जिस क्षेत्र में भी जाना चाहे, उस क्षेत्र में जाने के लिए समर्पित होकर अपने लक्ष्‍य, मंजिल को हांसिल करने का प्रयास करें। उन्‍होने विद्यार्थियों से कहा, कि वे अच्‍छे वैज्ञानिक, डाक्‍टर, इंजीनियर, उद्योगपति, व्‍यापारी आदि बनकर, अपना परिवार, गांव, शहर, और जिले और प्रदेश का नाम रौशन करें।

उन्‍होने कहा, कि प्रधानमंत्री जी के नेतृत्‍व में देश की अर्थव्‍यवस्‍था तेजी से आगे बढ़ रही है। पिछले 11 सालों में भारत काफी बदल गया है। सांसद ने विद्यार्थियों से कहा, कि यह समय उनके जीवन का टर्निंग पाईंट है। इस समय वे अपने जीवन का लक्ष्‍य निर्धारित कर उसे हांसिल करने का प्रयास करें। उन्‍हें सफलता अवश्‍य मिलेगी।

विधायक नीमच श्री दिलीप सिह परिहार ने कहा, कि शिक्षा ऐसा धन है, जो कोई भी किसी से छिन नहीं सकता, विधा, धन बांटने से बढ़ता है। उन्‍होने कहा, कि प्रदेश के मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा विद्यार्थियों की बेहतर शिक्षा के लिए पाठ्य पुस्‍तकें, साईकिल, छात्रवृत्ति, लैपटाप, स्‍कूटी आदि अनेक सुविधाएं उपलब्‍ध करवाई जा रही है। आज प्रदेश के 94 हजार 234 विद्यार्थियों को लैपटॉप की राशि सिंगल क्लिक से प्रदान की जा रही है। विधायक ने कहा, कि उत्‍कृष्‍ट विद्यालय परिसर में डोम निर्माण का कार्य भी शीघ्र करवाया जाएगा। जिससे विद्यार्थियों को सुविधा होगी। सांसद श्री गुप्‍ता, विधायक श्री परिहार एवं अतिथियों ने प्रतिक स्‍वरूप 10 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को लैपटाप की राशि के चैक भी प्रदान किए।

प्रारंभ में अतिथियों ने मॉ सरस्‍वती की प्रतिमा पर माल्‍यार्पण एवं दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला शिक्षा अधिकारी श्री एस.एम.मांगरिया एवं श्री मनोज जैन, श्री प्रलय उपाध्‍याय व शिक्षकगणों ने अतिथियों का स्‍वागत किया।

इस अवसर पर भोपाल से मुख्‍यमंत्री डॉ.मोहन यादव के मुख्‍य आतिथ्‍य में आयोजित राज्‍य स्‍तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसे मंचासीन अतिथियों एवं बड़ी संख्‍या में विद्यार्थियों ने देखा व सुना।

इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, प्राचार्य श्री अनिल व्‍यास, श्री आदित्‍य मालू, श्री संतोष चौपड़ा, श्री लोकेश चांगल सहित विद्यालय का स्‍टाफ, बड़ी संख्‍या में छात्र-छात्राएं एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे।

======================

जिले में 30 जून से एक अक्‍टूबर तक मानसून अवधि निर्धारित

मानसून अवधि में नदी, नालों से रेत उत्‍खनन प्रतिबंधित

नीमच 4 जुलाई 2025, म.प्र.में वर्षाऋतु के लिए मानसून सत्र की अवधि 15 जून से 1 अक्‍टूबर निर्धारित है। संचालक भौमिकी तथा खनिकर्म, भोपाल के निर्देशानुसार सिया(SEIAA) द्वारा पूर्व में जारी परिपत्र अनुसार जिले में मानसून सत्र अवधि का निर्धारण स्‍थानीय परिस्थितियों को देखते हुए निर्धारित किये जाने हेतु लेख किया गया है।

भारत सरकार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा मानूसन की शुरूआत और वापसी की सामान्‍य तिथि 15 जून से 1 अक्‍टूबर निर्धारित है। कलेक्‍टर श्री हिमांशु चंदा द्वारा मानसून सत्र की अवधि निर्धारण हेतु प्राप्‍त निर्देशों के तहत स्‍थानीय मौसम परिवर्तनों के आधार पर जिले में मानसून सत्र की अवधि 30 जून 2025 की मध्‍य रात्रि से 1 अक्‍टूबर 2025 तक निर्धारित की गई है। उक्‍त अवधि में जिले में स्थित नदियों, नालों से रेत खनन कार्य पूर्णत: प्रतिबंधित किया गया है।

============================

राजस्व संबंधी प्रकरणों के निराकरण के लिए पंचायत स्तर पर विशेष राजस्व जनसुनवाई शिविर आज

नीमच 4 जुलाई 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में उपखण्‍ड नीमच में 4 व 5 जुलाई को राजस्व मामलों के निराकरण हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर जनसुनवाई शिविरो का आयोजन किया जा रहा है। एसडीएम श्री संजीव साहू ने बताया कि इन शिविरों में रास्ता विवाद, अतिक्रमण, सीएम हेल्प लाईन, पीएम किसान, सीएम किसान सम्मान निधि एवं जनसुनवाई में प्रस्तुत आवेदनों का निराकरण किया जावेगा ।

इन शिविरों में प्राप्त आवेदनों का 4 व 5 जुलाई 2025 को शतप्रतिशत निराकरण करने के लिये उक्त दिनांक को ग्राम पंचायत पर उपस्थित रहकर निराकरण करने के लिये तहसीलदारों और पटवारी गणों को निर्देशित किया गया है। उक्त राजस्व शिविर में सचिव, रोजगार सहायक, महिला बाल विकास के आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका का भी सहयोग लेने के निर्देश दिए गए हैं. शिविर के लिये प्रत्येक ग्राम में कोटवार द्वारा डोडी पिटवाकर प्रचार प्रसार करवाने के निर्देश सभी संबंधित तहसीलदारों वह दिए गए हैं जिससे कि अधिक से अधिक जनुसनवाई कर निराकरण किया जा सकें।

एसडीएम नीमच ने शिविरों में प्रत्येक ग्राम पचांयत में कितने आवेदन आये, नाम, विषय, मोबाईल नंबर आदि की जानकारी एकत्रित कर 5 जुलाई 2025, को प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए हैं।

===================

जिले में अब तक औसत 314.5 मि.मी. वर्षा दर्ज

नीमच 4 जुलाई 2025, जिले में चालू वर्षाकाल में अब तक औसत 314.5 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है। जबकि गत वर्ष इस अवधि में औसत 137 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।

अधीक्षक भू-अभिलेख नीमच से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार जिले में एक जून से इस वर्ष अब तक नीमच में 293.6 मि.मी., जावद में 330 मि.मी., सिंगोली में 434.5 मि.मी. एवं मनासा में 200 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं। जबकि गत वर्ष इस अवधि में नीमच में 91 मि.मी.जावद में 173 मि.मी. एवं मनासा में 147 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।

जिले में 4 जुलाई 2025 को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में औसत 11.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई हैं। पिछले 24 घंटे में नीमच में 19, जावद में 23, मनासा में 3 एवं सिंगोली में 0.2 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई हैं।

===================

शराब दुकान के बहार मारपीट करने वाले आरोपी को 03 वर्ष का कारावास

नीमच। श्रीमान डाँ. श्रीमती रेखा मरकाम, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, नीमच द्वारा शराब दुकान के बहार मोटरसायकल खड़ी करने की बात को लेकर तीन व्यक्तियों के साथ मारपीट कर गंभीर चोटे पँहुचाने वाले आरोपी सुनिल पिता बद्रीलाल गुर्जर, आयु-38 वर्ष, निवासी जीरन, जिला नीमच को धारा 325 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 03 वर्ष के कारावास एवं 2000 रूपये अर्थदण्ड एवं धारा 323 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 03 माह के कारावास एवं 1000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाले एडीपीओं श्री राजेन्द्र प्रभुदयाल नायक द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना लगभग 8 वर्ष पूर्व की होकर दिनांक 25.02.2017 को दिन के लगभग 3 बजे रावण मगरा स्थित शराब की दुकान के बाहर, जीरन की हैं। घटना दिनांक को फरियादी प्रभुलाल मीणा उसके साथीगण किशोर बंजारा व मुकेश भील के साथ रावण मगरा, जीरन शराब पीने के लिए गए जहाँ पर मोटरसायकल खड़ी करने की बात को लेकर उनका आरोपी से विवाद हो गया, जिस कारण आरोपी ने लोहे कि राड तीनों के साथ मारपीट की थी। मारपीट के कारण प्रभुलाल का पैर फ्रैक्चर हो गया था तथा अन्य दोनो को भी चोटे आई थी। मौके पर उपस्थित लोगो ने बीच-बचाव किया था। फरियादी की रिपोर्ट पर से पुलिस थाना जीरन में आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई एवं आवश्यक अनुसंधान उपरांत अभियोग-पत्र नीमच न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।

विचारण के दौरान अभियोजन की ओर से न्यायालय में तीनो आहतगण सहित सभी महत्वपूर्ण गवाहों के बयान कराकर अपराध को संदेह से परे प्रमाणित कराते हुवे आरोपी को कठोर दण्ड से दण्डित किये जाने का निवेदन किया गया, जिस पर से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को उपरोक्त दण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी श्री राजेन्द्र प्रभुदयाल नायक, एडीपीओ द्वारा की गई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}