समाचार मध्यप्रदेश मंदसौर 05 जुलाई 2025 शनिवार

//////////////////////////////
मुख्यमंत्री ने जिले के 1589 प्रतिभावान बच्चों को लैपटॉप के लिए लगभग 4 करोड़ की राशि सिंगल क्लिक से प्रदान की : सांसद श्री गुर्जर
लैपटॉप के लिए राशि वितरण कार्यक्रम उत्कृष्ट विद्यालय सहित सभी स्कूलों में आयोजित किया गया
मंदसौर 4 जुलाई 25/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रात: 11 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर में प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में मन्दसौर जिले के 1589 प्रतिभावान बच्चों को लैपटॉप के लिए 3 करोड़ 97 लाख 25 हजार की राशि सिंगल क्लिक से प्रदान की गई। प्रदेश के 94 हजार 234 विद्यार्थियों को लैपटॉप के लिये 235 करोड़ 58 लाख 50 हजार रूपये की राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की। पिछले वर्ष मंदसौर जिले के 1231 विद्यार्थियों को 25-25 हजार रुपए की राशि अंतरित की गई थी। लैपटॉप के लिए राशि वितरण कार्यक्रम लाल बहादुर शास्त्री शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंदसौर सहित सभी स्कूलों में आयोजित किया गया। स्कूलों में भोपाल से प्रसारित लाइव कार्यक्रम को सभी शिक्षकों, बच्चों ने देखा तथा सुना। प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम भोपाल में जिले के तीन विद्यार्थी रिद्धि भट्ट, ध्रुव कुमार टेलर, अंचल कुंवर सम्मिलित हुए। उत्कृष्ट विद्यालय में आयोजित लेपटॉप के लिए राशि वितरण कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंशीलाल गुर्जर, जनपद अध्यक्ष श्री बसंत शर्मा, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती नम्रता प्रीतेश चावला, पार्षद श्रीमती सुनीता भावसार, मंदसौर एसडीएम श्री शाक्य, जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती टेरेसा मिंज, बड़ी संख्या में प्रतिभाशाली विद्यार्थी, स्कूल के बच्चे मौजूद थे।
सांसद श्री बंशीलाल गुर्जर ने कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल शिक्षा विभाग की प्रतिभाशाली विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना में मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल की 12 वीं बोर्ड परीक्षा में 75 प्रतिशत अथवा उससे अधिक अंक अर्जित करने वाले प्रति विद्यार्थी को 25 हजार रुपये की राशि लैपटॉप क्रय करने के लिये उनके बैंक खाते में अंतरित की गई है। प्रदेश में यह योजना वर्ष 2009-10 से संचालित हो रही है। पिछले 15 वर्षों में इस योजना में 4 लाख 32 हजार 16 विद्यार्थियों के बैंक खातों में 1080 करोड़ 4 लाख रुपये की राशि प्रोत्साहन स्वरूप लैपटॉप के लिये अंतरित की जा चुकी है।
उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि अब बच्चों के माता-पिता जागरूक हैं, बच्चे जागरुक हैं और सरकार भी उनके भविष्य को संवारने के लिए जागरुक है। बच्चे और अच्छे से पढ़ पाए, उन सभी के लिए 25-25 हजार रुपए की राशि आज प्रदान की गई है। लेपटॉप खरीद कर बच्चे अच्छे से अध्यापन कार्य करें। प्रतिभा को और आगे बढ़ाये। अपने माता-पिता को कभी न भूले, उनके योगदान को हमेशा याद करें। इससे और अधिक सफलता मिलेगी। सरकार ने खुले आसमान में उड़ने के लिए पर लगाने का काम किया है। कार्यक्रम समापन के पश्चात प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। तत्पश्चात उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया गया।
=================
सीईओ जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत बर्डियागुर्जर के सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया
किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तत्काल कार्यवाही होंगी : सीईओ जिला पंचायत श्री जैन
मंदसौर 4 जुलाई 2025/ सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन ने ग्राम पंचायत बर्डियागुर्जर के सचिव बहादुर सिंह को वित्तीय अनियमितता करने, रिश्वत लेने, पदीय कर्तव्यों के प्रति लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है।
ग्राम पंचायत बर्डियागुर्जर के सचिव बहादुर सिंह द्वारा अपने पदीय कर्तव्यों का सही ढंग से निर्वहन नहीं किया जाकर एवं कार्य के प्रति घोर लापरवाही की जाने पर इनको म.प्र. पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 भाग-2 (4) के अंतर्गत सचिव के पद से तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय जनपद पंचायत सीतामऊ रहेगा एवं नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पात्रता होगी।
सीईओ जिला पंचायत श्री अनुकूल जैन ने कहा कि, कलेक्टर श्रीमती अदिती गर्ग के निर्देश अनुसार किसी भी प्रकार की अनियमितता पर तत्काल कार्यवाही होंगी। किसी भी प्रकार की अनियमितता/ वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनातंर्गत विभिन्न घटकों के लिए आवेदन आमंत्रित
मंदसौर 4 जुलाई 25/ उप संचालक उद्यानिकी विभाग श्री सोलंकी द्वारा बताया गया कि एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए विभिन्न घटकों जैसे आम, अमरूद, अनार, नींबू वर्गीय फसल के नवीन बगीचों की स्थापना संकर सब्जी, मसाला, पुष्प, औषधीय फसल, प्याज तथा लहसुन क्षेत्र विस्तार, संरक्षित खेती पॉली हाउस, शेडनेट हाउस, प्लास्टिक् मल्चिंग, शेडनेट हाउस में सब्जी/गुलाब की खेती, जैविक खेती वर्मी बेड इकाई तथा कृषि यंत्र 20 पीटीओ एचपी तक ट्रेक्टर, पॉवर टीलर, पॉवर नेपसेक स्प्रेयर, फल बंच कंवर, वीड मेट, इको फ्रेंडली लाईट ट्रेप, सोलप क्रॉप ड्रायर, मधुमक्खी पालन की खेती के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे है।
अतः योजना का लाभ लेने हेतु किसान भाई नजदीक के ऑनलाइन केन्द्र पर जाकर विभाग की वेबसाइट mpfsts.mp.gov.in पर पंजीयन करें।
===================
गो-भैंसवंशीय पशुओं में नि:शुल्क खुरपका-मुँहपका टीकाकरण 31 जुलाई तक होगा
मंदसौर 4 जुलाई 25/ पशु पालन एवं डेयरी विभाग के उप सचांलक द्वारा बताया गया कि भारत सरकार की महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पशु रोग नियंत्रण कार्यक्रम ( NADCP-FMD ) योजना के अंतर्गत जिले के समस्त गो-भैंसवंशीय पशुओं में खुरपका-मुँहपका टीकाकरण कार्यक्रम 31 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत 4 माह से अधिक आयु के समस्त गो-भैंसवंशीय पशुओं में नि:शुल्क खुरपका-मुँहपका टीकाकरण किया जाएगा। खुरपका-मुँहपका बीमारी होने पर पशुओं के मुंह में छाले एवं पेरों में घाव हो जाते हैं। दुधारू पशुओं में दूध देने की क्षमता कम हो जाती है। जिससे पशु पलकों को आर्थिक नुकसान होता है। बीमारी बढ़ने पर पशु की मृत्यु भी हो सकती है। संक्रमांक बीमारी एक पशु में होने पर पूरे ग्राम के पशुओं को प्रभावित करती है। बीमारी से बचाव का एकमात्र उपाय पशुओं का टीकाकरण ही है। पशुपालक अपने ग्राम के निकटस्थ पशु चिकित्सा संस्थान से संपर्क कर अपने संपूर्ण ग्राम में टीकाकरण करवाएं।
जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की जिला स्तरीय तिमाही बैठक आयोजित होगी
मंदसौर 4 जुलाई 25/ जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री संजय दीक्षित द्वारा बताया गया की कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की तिमाही बैठक जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह या अगस्त 2025 के प्रथम सप्ताह में आयोजित होगी।
सभी पूर्व सैनिकों, वीरनारियों, विधवाओं और आश्रितों से सैनिक सम्मेलन के लिए एजेंडा, पॉइंट, सुझाव, समस्याएँ ( जो कलेक्टर के स्तर पर समाधान होने लायक हो ) को जिला सैनिक कल्याण कार्यालय मंदसौर में 20 जुलाई 2025 तक लिखित में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर, पोस्ट द्वारा या ई-मेल करके पहुंचा सकते है ताकि निराकरण हेतु उन्हे जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की तिमाही बैठक की कार्यवाही में सम्मिलित किया जा सके।
==========
जिले में अब तक 198.0 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज
मंदसौर 4 जुलाई 25/ जिले में इस वर्ष अब तक औसतन 198.0 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है। जब कि पिछले 24 घन्टों में मंदसौर जिले में 4.7 मिमी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। पिछले 24 घन्टों में मंदसौर में 14.0 मि.मी., सीतामऊ में 16.6 मि.मी., सुवासरा में 0 मि.मी., गरोठ में 0 मि.मी., भानपुरा में 0 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 0 मि.मी., धुधंड़का में 10.0 मि.मी., शामगढ़ में 0 मि.मी., संजीत में 0 मि.मी., कयामपुर में 0 मि.मी. एवं भावगढ़ में 12.0 मि.मी वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है
विगत 1 जून से अब तक वर्षा मापक केन्द्र मंदसौर में 313.0 मि.मी., सीतामऊ में 144.6 मि.मी. सुवासरा में 96.4 मि.मी., गरोठ में 173.8 मि.मी., भानपुरा में 425.8 मि.मी., मल्हारगढ़ मे 109.0 मि.मी., धुधंड़का में 205.0 मि.मी., शामगढ़ में 160.2 मि.मी., संजीत में 132.0 मि.मी., कयामपुर में 107.7 मि.मी. एवं भावगढ़ में 311.0 वास्तविक वर्षा दर्ज की गई है। गांधीसागर बांध का जल स्तर अब तक 1289.47 फीट है।
=================
गुरु पूर्णिमा पर्व 10 जुलाई को, गायन-वादन एवं नृत्य से गुरु की महानता के प्रति आदर प्रकट करेंगे प्रतिष्ठित कलाकार
भोपाल सहित संस्कृति विभाग के सभी शासकीय संगीत महाविद्यालयों में आयोजित होगा नृत्य-संगीत केन्द्रित कार्यक्रम
मंदसौर 4 जुलाई 25/ ”गुरु पूर्णिमा” भारत की एक महान सांस्कृतिक परंपरा है, जो गुरु-शिष्य संबंध को आदर और श्रद्धा के साथ मनाने का पर्व है। इस अवसर पर गुरु की महानता के प्रति आदर प्रकट करने के उद्देश्य से संस्कृति विभाग द्वारा 10 जुलाई, 2025 को गुरु पूर्णिमा पर्व का आयोजन वृहद स्तर पर किया जा रहा है।
संचालक, संस्कृति श्री एन.पी. नामदेव ने बताया कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भोपाल सहित संस्कृति विभाग के प्रदेश के विभिन्न शहरों में स्थित संगीत महाविद्यालयों में एक साथ गायन-वादन एवं नृत्य केन्द्रित आयोजन होंगे। भोपाल में मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय में 10 जुलाई, 2025 को सायं 7 बजे से ”गुरु पूर्णिमा पर्व” का आयोजन होगा। इसमें सबसे पहले सितार-संतूर जुगलबंदी की प्रस्तुति होगी, जिसे उज्जैन की सुप्रसिद्ध संस्कृति-प्रकृति वाहने (वाहने सिस्टर्स) द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा। इसके बाद गायन जुगलबंदी ”गुरु सुमिरन” होगी, जिसे सुश्री रुचिरा केदार, पुणे एवं सुश्री आस्था गोस्वामी, वृंदावन द्वारा प्रस्तुत किया जाएगा।
संचालक श्री नामदेव ने बताया कि शासकीय संगीत महाविद्यालय, नरसिंहगढ़ में सुश्री मधुमिता नकवी, भोपाल का गायन और सुश्री पलक पटवर्धन, उज्जैन का कथक समूह नृत्य की प्रस्तुति होगी। शासकीय संगीत महाविद्यालय, उज्जैन में श्री रोहित – राहुल मिश्रा, बनारस का गायन और सुश्री दुर्गा शर्मा, बैंगलुरु का वायोलिन वादन होगा। इसी क्रम में शासकीय संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर में श्री संजय सिंह, दिल्ली का गायन और सुश्री भार्गवी शर्मा, इंदौर का एकल कथक नृत्य होगा। वहीं, शासकीय संगीत महाविद्यालय, खण्डवा में डॉ. ऋषि मिश्रा, दिल्ली का गायन और श्री सुरेन्द्र स्वर्णकार, उज्जैन द्वारा बांसुरी वादन की प्रस्तुति दी जाएगी।
इसी तरह शासकीय संगीत महाविद्यालय, मंदसौर में सुश्री योगिनी – श्री सुदीप, ग्वालियर का गायन और श्री विठ्ठल कुमार राजपुरा, इंदौर का पखावज वादन होगा। शासकीय संगीत महाविद्यालय, मैहर में डॉ. लवली शर्मा, खैरागढ़ का सितार वादन और श्री मनोज पाटीदार, भोपाल का तबला एकल वादन होगा। शासकीय संगीत महाविद्यालय, इंदौर में श्री यश देवले, ग्वालियर का शास्त्रीय गायन और सुश्री नीलांगी कलंतरे, जबलपुर का कथक समूह नृत्य प्रस्तुति होगी। शासकीय संगीत महाविद्यालय, धार में श्री विजय सप्रे, भोपाल का शास्त्रीय गायन और डॉ. वी. अनुराधा सिंह, भोपाल की कथक समूह नृत्य की प्रस्तुति होगी। सभी कार्यक्रमों में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।
===============
सड़क हादसे में युवा मण्डी व्यापारी श्री दीपक जैन की मृत्यु
मन्दसौर – कलेक्टरेट के सामने सड़क हादसे में युवा मण्डी व्यापारी श्री दीपक जैन की मृत्यु के मामले में कार सवार के खिलाफ गैर इरादातान हत्या का मामला दर्ज करने, गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग को लेकर शुक्रवार को बीपीएल चौराहा पर अंतिम यात्रा में शामिल लोगो ने आक्रोश व्यक्त करते हुए चक्काजाम किया। चक्काजाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी वहाँ पहुंचे।आक्रोशित लोगो ने ज्ञापन देकर जमकर नारेबाजी की।
भाजपा को मिल सकती है पहली महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष, रेस में हैं ये नाम
जेपी नड्डा का कार्यकाल जनवरी 2023 में समाप्त हो चुका था, लेकिन पार्टी ने उन्हें जून 2024 तक का विस्तार दिया था। अब नए अध्यक्ष की घोषणा अगले कुछ दिनों में हो सकती है। तीन प्रमुख महिला नेताओं के नाम चर्चा में हैं।
निर्मला सीतारमण
वर्तमान वित्त मंत्री और पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पार्टी संगठन में गहरी पैठ और केंद्र सरकार में लंबे अनुभव के चलते सबसे मजबूत दावेदार मानी जा रही हैं। हाल ही में उन्होंने भाजपा मुख्यालय में जेपी नड्डा और महासचिव बीएल संतोष के साथ बैठक की थी। उनका दक्षिण भारत से आना भाजपा के दक्षिण विस्तार रणनीति के लिए भी फायदेमंद माना जा रहा है।
डी. पुरंदेश्वरी
आंध्र प्रदेश भाजपा की पूर्व अध्यक्ष डी पुरंदेश्वरी काफी अनुभवी और बहुभाषी नेता हैं। कई राजनीतिक दलों के साथ काम करने का अनुभव और पार्टी में व्यापक स्वीकार्यता है। उन्हें ऑपरेशन सिंदूर जैसे अंतरराष्ट्रीय कूटनीतिक अभियान का हिस्सा भी बनाया गया था।
वनाथी श्रीनिवासन
तमिलनाडु की कोयंबटूर दक्षिण सीट से विधायक और भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष रह चुकी वनाथी श्रीनिवासन 1993 से भाजपा से जुड़ीं और संगठन में कई पदों पर रही हैं। 2022 में केंद्रीय चुनाव समिति की सदस्य बनीं और ऐसा करने वाली पहली तमिल महिला नेता।
शामगढ़ में स्कूल में नाबालिक छात्रा द्वारा तमंचे पे डिस्को मामले में स्कूल प्रबंधन द्वारा कक्षा 11 के 4 छात्रों को स्कूल से निकालें जाने के सन्दर्भ मे अभिभावकों को जवाब देने सम्बंधित नोटिस दिया गया है। मामले मे टीआई धर्मेंद्र शिवहरे का कहना हैं की हम स्कूल प्रबंधन को नोटिस भेज रहे हैं। पेरेंट्स को भी समझाईश दी गई है।