समाचार मध्यप्रदेश नीमच 02 जुलाई 2025 बुधवार

====================
सभी निकाय निराश्रित पशुओं को गौशालाओं में भेजे- श्री चंद्रा
कलेक्टर ने समय-सीमा पत्रों के निराकरण की बैठक में दिए निर्देश
नीमच 1 जुलाई 2025, जिले के सभी सी.एम.ओं., जनपद सीईओ अपने क्षेत्र में निराश्रित पशुओं को गौशालाओं में भेजे। सभी पशुपालक अपने आश्रित पशुओं को सड़कों, गली, मोहल्लों में खुला ना छोड़ें, उन्हें सम्भाल कर रखे। यदि कोई भी आश्रित पशु को खुले में छोड़ना पाया जाएगा, तो उसे संबंधित निकाय, पंचायत गौशाला कांजीं हाउस भेंजे। जहॉं उनकी समुचित देखभाल हो सके। गौशाला या कांजीं हाउस से निर्धारित जुर्माना शुल्क जमा करने के बाद ही पशुओं को छोड़ा जाएगा। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में समय-सीमा पत्रों के निराकरण की साप्ताहिक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए।
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव, एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़, सभी एसडीएम, डिप्टी कलेक्टर्स एवं जिला अधिकारी, सीएमओ, सीईओ उपस्थित थे।
डीईओ, डी.पी.सी. को कारण बताओं नोटिस
बैठक में कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शालाओं में नामांकन की अपेक्षित प्रगति नहीं पाए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी, परियोजना अधिकारी(डी.पी.सी.) संबंधित बी.ई.ओ. एवं बी.आर.सी. को कारण बताओं सूचना पत्र जारी करने के निर्देश में जि.प.सी.ई.ओ. को दिए।
सर्पदंश हो, तो तत्काल शासकीय चिकित्सक से नि:शुल्क उपचार करवाएं
बैठक में कलेक्टर ने सर्पदंश के उपचार के लिए एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता की समीक्षा की। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ.खाद्योत ने बताया, कि जिले की सभी शासकीय चिकित्सा संस्थाओं में पर्याप्त मात्रा में सर्पदंश के उपचार के लिए एंटी स्नेक वेनम उपलब्ध है। सर्पदंश की घटना होने पर संबंधित को तुरंत बगैर देरी किए नजदीकी शासकीय चिकित्सा संस्थाओं में चिकित्सक को दिखाकर उपचार प्राप्त करें, जिससे कि पीड़ित की जीवन रक्षा की जा सकें।
सभी विभाग लक्ष्यानुरूप पौधा रोपण करवाएं
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे स्व निर्धारित विभाग के लक्ष्य अनुरूप इसी माह पौधारोपण करवाना सुनिश्चित करें। पौधा रोपण का यही सही समय है। उन्होने कहा, कि यदि किसी विभाग के पास पौधारोपण का स्थान उपलब्ध नहीं है, तो वे पंचायतों को पौधे उपलब्ध करवा दें।
जिला अधिकारी शालाओं में नामांकन का कार्य भी देखें
बैठक में कलेक्टर श्री चंद्रा ने सभी जिला अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे बुधवार को फील्ड विजिट करें और भ्रमण दौरान संबंधित गांवों की शालाओं में प्रवेश की स्थिति का आंकलन करें। कक्षा 1, 6, 9, 11वीं का कोई भी विद्यार्थी, छात्र-छात्रा दाखिला लेने से छूटे नहीं, यदि कोई छूटा हो, तो उसे भी प्रेरित कर, दाखिला दिलवाए। कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि नामांकन की समीक्षा दौरान जिला अधिकारी शाला में दर्ज बच्चों की संख्या व पदस्थ शिक्षकों की संख्या का भी आंकलन कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
पशुपालकों के.सी.सी.के लिए शिविर
बैठक में बताया गया, कि इस माह पंचायतों में पशुपालकों की के.सी.सी. बनाने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से लगभग 35 हजार शेष रहे पशुपालकों के के.सी.सी. बनाए जाएंगे, ताकि उन्हें पशुपालन के लिए ब्याज मुक्त ऋण की सुविधा मिल सकें।
===========
नवोदय विद्यालय रामपुरा में आवेदन पत्र जमा कराने की अंतिम तिथि 20 जुलाई
नीमच 1 जुलाई 2025, पी.एम.श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय रामपुरा जिला नीमच में सत्र 2026-27 में कक्षा 6 में प्रवेश हेतु नीमच जिले में कक्षा 5वीं में अध्ययनरत पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। कक्षा 5वीं में अध्ययनरत पात्र अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन भरने के लिए वेबसाईट www.navodaya.gov.in पर विजिट करें। प्राचार्य श्री नंदकिशोर पंवार ने अधिकाधिक विद्यार्थियों से नवोदय रामपुरा में प्रवेश के लिए आवेदन करने का आगृह किया है।
===============
सर्पदंश होने पर तत्काल नजदीकी शासकीय संस्थाओं से उपचार प्राप्त कर जीवन रक्षा करें
सर्पदंश के उपचार के लिए सभी शासकीय चिकित्सा संस्थाओं में
एन्टी स्नेक वेनम पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध
नीमच 1 जुलाई 2025, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत ने बताया, कि वर्तमान में वर्षा ऋतु में सर्पदंश की घटनाएं बढ़ जाती है। इस दौरान सांप व अन्य जीव जंतु अत्यधिक सक्रिय हो जाते है और मानव बस्तीयों के नजदीक आ जाते है। इस कारण सर्पदंश की घटनाये होती है। अतः जिले वासियों से अपील की जाती है, कि बरसात के मौसम में सचेत रहे और यदि सर्पदंश की घटना घटित होती है, तो मरीज को बिना किसी देरी के तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर पहुंचे, जिससे समय पर इलाज प्रारंभ किया जा सके।
विकासखण्ड जावद में वन क्षेत्र में आबादी होने तथा पहाड़ी क्षेत्र होने से इस क्षेत्र में प्रति वर्ष सर्पदंश के केस मिलते है। अतःजावद विकासखण्ड के सिविल हास्पिटल जावद, सामु.स्वा.केन्द्र सिंगोली, प्राथमिक स्वा.केन्द्रनयांगाव, अठाना, सरवानियामहाराज, लासुर, डीकेन, जाट, रतनगढ़, काकरियातलाई, अथवाकला, कदवासा, झांतला पर पर्याप्त मात्रा में सर्पदंश के उपचार हेतु एन्टी स्नेक वेनम (ASV) उपलब्ध है। सर्पदंश का उपचार सभी संस्थाओ में 24*7 नि:शुल्क उपलब्ध है। किसी भी आपात स्थिति में चिकित्सा सेवाएं मिलने में विलम्ब होने पर डॉ.राजेश मीणा, बी.एम.ओ. डीकेन मो.न. 9424544269 तथा डॉ.आर.के. खद्योत सीएमएचओ नीमच मो.न 9993357287 पर सुचित किया जा सकता हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.आर.के.खद्योत ने बताया, कि सर्पदंश की घटनाओं को नियत्रित करने हेतु निम्न उपाय किये जावे। उपयोग करने से पहले स्लीपंग बैग, जुते, कपड़ों को खोलकर हिलाएं, जिससे उसमे छुपे हुए सांप व अन्य कीडे़ भी बाहर निकल जाये। किसी भी पेड़ के नीचे बैठने से पहले जमीन की जांच कर ले। झांड़ियों या गहरी रेत में चलते समय जूते, मोजे और लंबी पत्तलून पहने। रात में टहलते समय या जलाने की लकड़ियों को इकट्ठा करते समय या शौच करते समय विशेष रूप से भारी बारिश के बाद टार्च का प्रयोग करें। झरनों, नदियों और झीलों के पास किनारे पर जाते समय विशेष ध्यान रखे। सांपो को परेशान न करे, न उनके पास जाये। जो लोग जमीन पर सोते है, वो मच्छरदानी का यूज करें। यथा संभव पंलग पर ही सोये। ऐसी जगह पर जंहा सांपो का खतरा रहता है, वहां पर छडी से जमीन पर आवाज करते हुए चले। पत्थरों के नीचे गड्डे के अंदर जिन जगहों पर सांपो के छुपे होने की आंशका रहती है, उन जगहों से छेड़छाड़ न करें। अपने घर के आसपास की घास की समय- समय पर सफाई करवाते रहे। घर या दुकान के पास में किसी तरह का कचरा, कूड़ा, कबाड़ इकट्ठा न करें।
घर या दुकान में छोटे गडढे़ और दरार है, तो उसे बंद करे। सांप को अकेला छोड़ दे, कई बार सांप के ज्यादा नजदीक आने के कारण लोग सर्पदंश का शिकार बन जाते हैं। अपने हाथ व पैर को उन स्थानों से यथा सम्भव दूर रखे, जहाँ पर आपकी दृष्टि न पड़ती है, यदि मजबुत चमडे़ के जुते न पहने हो, तो ऊंची घास वाले स्थानों से दूर रहे, जहां तक सम्भव हो स्वयं को पगडण्डियों तक सीमित रखे। पानी का मटका भूमि से ऊपर स्टेंड पर ही रखें।
सर्प दंश के लक्षण:- सर्प काटने वाली जगह पर दर्द, सूजन, काटने के स्थान पर छिद्र या दांत के निशान, लालिमा या नीला पड़ना, उल्टी व जी मचलाना, अकड़न व कपंकपी, एलर्जी, स्किन कलर में बदलाव, पेट दर्द, दस्त, बुखार सिरदर्द, काटने वाली जगह काली पडने लगी हो, कमजोरी, प्यास लगना, लो बीपी, घाव से खून बहना, अंगो के आसपास के हिस्से का सुन्न पड़ना, पीड़ित को आखे खोलने तथा बोलने में कठिनाई होना, पेशाब में खून बहने, सांस रुकने लगेगी एंव अंगो के काले पड़ने की संभावना, यदि ऐसे लक्षण दिखाई दे, तो मरीज को तत्काल शासकीय अस्पताल लेकर चिकित्सक को दिखाए और उपचार लें।
यदि सर्पदंश की घटना घटित हो जाए, तो शांत रहे, घबराये नही, पीड़ित को आराम दे, सर्पदंश स्थल को स्थिर रखे, जल्दी से जल्दी अस्पताल पहुंचे, सर्पदंश स्थल को साफ व खुला रखे, सांप के पहचाने की कोशिश करे, बस उसके रंग आकार व अन्य विशेषताओं को याद रखें।
सर्पदंश की स्थिति में घाव को काटने या चूसने का प्रयास नहीं करना चाहिए, बर्फ या आईसपैक न लगाये, शराब या अन्य नशीले पेय पदार्थ का सेंवन न करे। घाव को धोने की कोशिश न करे, स्वयं किसी भी प्रकार की दवाई मरीज को न दे। सपेरे या तांत्रिक झांड फूक के चक्कर में न पडे़, नजीदीकी अस्पताल तक पहुंचे और नि:शुल्क 108 संजीवनी एम्बुलेन्स को फोन करें। उक्त उपायों पर अमल कर व सतर्कता व सावधानी तथा तत्काल उपचार से सर्पदंश से होने वाली जनहानि से बचा जा सकता हैं।
=================
जिला पंचायत सीईओ एवं एडीएम ने की जनसुनवाई-139 आवेदकों की सुनी समस्याएं
नीमच 1 जुलाई 2025, जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव एवं एडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने मंगलवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष नीमच में जनसुनवाई करते हुए 139 आवेदकों की सुनी समस्याएं और उनका निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस अवसर एसडीएम श्री संजीव साहू, संयुक्त कलेक्टर श्री राजेश शाह, डॉ.ममता खेंड़े, सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में चेनपुरा के भारतसिह, चंद्रपुरा की ताराबाई, चड़ौली की भागवतीबाई, लेवड़ा की शांतिबाई, मनासा के दिनेश, टी.आई.टी.कॉलोनी नीमच के मनीष, खोर के रवि, रामप्रसाद, बाबुलाल, सोनियाना के शंभुलाल, हनुमंतिया के मोहन लाल, श्रीपुरा के देवीलाल, खोर की भंवरी बाई, जावी के शांतिलाल, साल्याखेडी के आजाद सिह, कुण्डखेडा के रमेश, बोरखेडी के भवरलाल नायक, भरभड़िया के नंदकिशोर एवं ग्रामीण, नलखेड़ा के जगदीश आदि ने अपनी समस्याओं से संबंधी आवेदन प्रस्तुत किए।
इसी तरह दौलतपुरा के मुरलीधर, रामपुरा के गोपी, कुचदौड की शांतिबाई, आलोरी गरवाडा के किशनलाल, जगेपुर मीणा के कन्हैयालाल, सादडी रोड बघाना के गुणवंत, साकरिया खेडी के सीताराम, चेनुपरा खदान के दशरथ, पड़दा के घीसालाल, भाटखेडा के बगदीराम कुमावत, चपलाना के मोहन लाल, बरखेडा जाट की गंगाबाई ने भी अपनी समस्याओं से संबंधी आवेदन जनसुनवाई में प्रस्तुत किए, जिस पर जिला पंचायत सीईओ ने कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
================
विधायक श्री सखलेचा ने जावद में किया पौधारोपण
नीमच 1 जुलाई 2025, लोक निर्माण विभाग द्वारा लोक निर्माण से लोक कल्याण अभियान के तहत मंगलवार एक जुलाई 2025 को पूरे प्रदेश में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी क्रम में डाक बंगला जावद पर आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में जावद विधायक श्री ओमप्रकाश सखलेचा, एसडीएम सुश्री प्रीति संघवी, जनपद अध्यक्ष श्री गोपाल चारण, श्री श्याम काबरा एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों ने विभिन्न प्रजातियों के पौधो का रोपण किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा डाक बंगला जावद के परिसर में 100 पौधो का रोपण किया गया हैं।
=====================
कलेक्टोरेट में सामुहिक राष्ट्रगॉन एवं वन्दे मातरम का गायन
अपर कलेक्टर द्वारा बेस्ट एम्पलॉई आफ दी मंथ पुरस्कार वितरित
नीमच 1 जुलाई 2025, कलेक्टर कार्यालय नीमच में मंगलवार को सामुहिक राष्ट्रगॉन एवं वंदेमातरम का गायन किया गया। राष्ट्रगॉन म.प्र.गान एवं वन्देमातरम का गायन ए.डी.एम.श्रीमती लक्ष्मी गामड़ तथा जिला अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में हुआ।
इस अवसर पर ए.डी.एम.श्रीमती लक्ष्मी गामड़ ने म.प्र.जल निगम परियोजना क्रियान्वयन ईकाई नीमच की प्रबंधक तकनीकी सुश्री सोनम चौहान को बेस्ट एम्पलॉई ऑफ दी मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया। यह पुरस्कार सुश्री सोनम चौहान को गांधीसागर-2 समूह जल प्रदाय योजना का निर्माण कार्य इंटेकवेल, जल शोधन संयंत्र, उच्च स्तरीय टंकियों के निर्माण कार्य, पाईप लाईन बिछाने के कार्य एवं रोड़ रेस्टोरेशन कार्य के निरीक्षण एवं सहायक एजेंसियों से संमन्वय कर गुणवत्तापूर्व कार्य समय सीमा में पूर्ण कराने के हर संभव प्रयासों के फलस्वरूप प्रदान किया गया है। सुश्री सोनम चौहान ने सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों के निराकरण में रूचि लेकर ग्रामीणजनों से सम्पर्क कर, समस्याओं का समाधान करवाने पर यह सम्मान प्रदान किया गया हैं। सुश्री चौहान को एडीएम श्रीमती गामड़ ने प्रशस्ति पत्र प्रदान कर, बेस्ट एम्पलॉई आफ दी मंथ के पुरस्कार से सम्मानित किया।
इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर डॉ.ममता खेड़े, डिप्टी कलेक्टर श्री चंद्रसिंह धार्वे, श्रीमती रश्मि श्रीवास्तव एवं कलेक्टोरेट भवन स्थित सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने सामुहिक रूप से राष्ट्रगॉन, वंदे मातरम एवं म.प्र.गॉन का गायन किया। तदपश्चात जुलाई माह में शासकीय कार्यो की शुरूआत की गई। इस अवसर पर कलेक्टोरेट, राजस्व, भू-अभिलेख, श्रम, सहकारिता विभाग, शिक्षा, कोषालय, जनसम्पर्क कार्यालय, शहरी विकास अभिकरण सहित विभिन्न विभागों के बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।
=================
पी.एम.एफ.एम.ई. योजना के तहत प्रसंस्करण उद्योग स्थापित करने संबंधी बैठक सम्पन्न
नीमच 1 जुलाई 2025, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण विभाग जिला नीमच द्वारा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना (PMFME) अंतर्गत सोमवार को खाद्य प्रसंस्करण इकाईया स्थापित करने हेतु बैठक आयोजित की गई। बैठक में कृषि उपज मण्डी समिति नीमच के सचिव, अध्यक्ष व्यापारी संघ नीमच, उप संचालक कृषि, उद्यान, महा प्रबन्धक उद्योग, कृषि वैज्ञानिक, उपनिरीक्षक मण्डी, विधायक प्रतिनिधि मनासा, मण्डी व्यापारी एवं कृषकों के साथ उद्यमी भी उपस्थित थे।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री संजीव साहू ने व्यापारियों एवं उद्यमियों को पी.एम.एफ.एम.ई.योजना में प्रसंस्करण इकाईयां स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया। उप संचालक उद्यान श्री अत्तर सिंह कन्नौजी ने पी.एम.एफ.एम.ई.योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सचिव कृषि उपज मण्डी समिति नीमच श्री उमेश शर्मा ने व्यापारियों से प्रसंस्करण उद्योग लगाने का आग्रह किया। प्रमुख वैज्ञानिक डॉ.सी.पी.पचौरी ने जिले में पी.एम.एफ.एम.ई. योजनान्तर्गत संचालित इकाईयों के बारे में जानकारी उद्यमियों एवं व्यापारियों को दी, जिससे, कि प्रसंस्करण उत्पाद तैयार कर अधिक आय प्राप्त कर सके। महाप्रबंधक उद्योग श्रीमती योगिता भटनागर ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में बताया।
=================
जनजातीय विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य
बार-बार नहीं कराना पड़ेगा रजिस्ट्रेशन, शासन ने जारी किये निर्देश
नीमच 1 जुलाई 2025, जनजातीय कार्य मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार कक्षा 9 वी से महाविद्यालय स्तर तक अध्ययनरत विद्यार्थियों जिन्हें केन्द्र प्रवर्तित प्री-मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति (वार्षिक पारिवारिक आय सीमा रूपये 2.50 लाख से कम) का लाभ प्राप्त होता है, उन्हें वर्ष 2025-26 में छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। विद्यार्थियों द्वारा एक बार वन टाइम रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त कर लिए जाने के बाद भविष्य में भी आगामी कक्षाओं में इसी नंबर के आधार पर छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभप्राप्त हो सकेगा, जिसके लिये पृथक से पुनः वन टाइम रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता होगी।
जिला संयोजक श्री राकेश कुमार राठौर ने बताया, कि कक्षा 9 वी से महाविद्यालय स्तर तक अध्ययनरत जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों द्वारा वन टाइम रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करने की प्रकिया दो चरणो में होगी। प्रथम चरण में विद्यार्थियों को नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल की वेबसाइट से अथवा मोबाइल पर एनएसपी ओटीआर मोबाइल ऐप डाउनलोड कर उसमें आवश्यक जानकारी दी कर रेफरेंस नंबर प्राप्त करना होगा। द्वितीय चरण में एनएसपी ओटीआर एप एवं आधार फेस आरडी सर्विस एप डाउनलोड कर रेफरेंस नंबर के माध्यम से ओटीआर की प्रकिया कर ओटीआर नंबर प्राप्त करना होगा। एम.पी.टास्क पोर्टल पर छात्रवृत्ति आवेदन करते समय विद्यार्थी को ओटीआर नंबर देना अनिवार्य होगा। श्री राठौर ने कक्षा 9वीं से महाविद्यालय स्तर तक अध्ययनरत जिले के सभी जनजातीय वर्ग के विद्यार्थियों से नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर वन टाइम रजिस्ट्रेशन अनिवार्य रूप से कराने का अनुरोध किया है।
==========
लोक निर्माण से लोक कल्याण के तहत नीमच जिले में वृहद पौधारोपण सम्पन्न
नीमच 1 जुलाई 2025, लोक निर्माण विभाग द्वारा लोक निर्माण से लोक कल्याण के तहत संपूर्ण प्रदेश में एक जुलाई को एक साथ एक लाख पौधारोपण का लक्ष्य तय कर, वृहद पौधारोपण किया गया है। इसी कड़ी में लोक निर्माण संभाग नीमच के कार्यपालन यंत्री श्री अमित नार्गेश एवं अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण श्री पंकज खराडी की उपस्थिति में हवाई पट्टी के सामने स्थित सर्किट हाउस परिसर में लोक निर्माण विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने पौधारोपण किया। नीमच जिले में लोक निर्माण विभाग द्वारा लोक निर्माण से लोक कल्याण के तहत जिले में 1200 से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधों का पौधारोपण किया गया। लोक निर्माण से लोक कल्याण के तहत सर्किट हाउस नीमच में 500, रेस्ट हाउस जावद में 100, शमशान घाट बसेडीभाटी में 100, महागढ़ में 300 एवं रेस्ट हाउस रामपुरा के परिसर में 200 पौधो का पौधारोपण मंगलवार को किया गया है।
============