मंदसौर जिलामल्हारगढ़योग

योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है- श्री दीक्षित

योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है- श्री दीक्षित

मल्हारगढ़। योग हमारे जीवन में अत्यंत आवश्यक है योग करने से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है एवं मन को शांत करने में भी मदद करता है एवं मानसिक तनाव को भी दूर करता है इसलिए हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए। यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित राजेश दीक्षित ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर शासकीय सांदीपनि विद्यालय में आयोजित योग दिवस के अवसर पर कही।

कार्यकम में भाजपा मंडल अध्यक्ष आशीष विजयवर्गीय, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि कन्हैयालाल पाटीदार, विधायक प्रतिनिधि रमेश चन्द्र विजयवर्गीय,नगर परिषद उपाध्यक्ष राधेश्याम प्रजापति, बाबुलाल डाका,नगर भाजपा महामंत्री मनीष चौहान सहित अनेक जनप्रतिनिधिगण मंचासीन थे। इसके पूर्व अतिथियों द्वारा मां सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद जी की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया।

अतिथियों का स्वागत प्राचार्य अशोक कुमार वाघेला ने किया। इसके पश्चात सभी जनप्रतिनिधियों एवं छात्र छात्राओं ने सामुहिक योग किया योग का अभ्यास शिक्षक ललित कुमावत,पवन सौलंकी द्वारा करवाया गया इसके पश्चात सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

इस अवसर पर पूर्व सांसद प्रतिनिधि धर्मेन्द्र गेहलोत, अ.जा. मोर्चा मंडल अध्यक्ष कमलेश भमरोटा, मंडल उपाध्यक्ष अशोक पाटीदार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीएल चौहान, बीआरसी शिशिर विजयवर्गीय, नरेंद्र चौधरी, नीरज जोशी झारड़ा,बुथ अध्यक्ष बबलू राठौर, अनिल यति, सुरेश रत्नावत, भेरुलाल प्रजापति,कन्या माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य सदाशिव पंडिया, एनसीसी अधिकारी विरेंद्र कुमार तिवारी सहीत अनेक जनप्रतिनिधिगण एवं छात्र -छात्राएं शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित थीं। आभार मंगलदास बैरागी ने व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon
Whatsapp
ज्वॉइन करें
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}