44 वर्ष के सेवाकाल पूर्ण कर एएसआई श्री गौतम के सेवानिवृत पर भव्य शोभा यात्रा निकाल कर साफा व साल श्रीफल से सम्मानित किया

44 वर्ष के सेवाकाल पूर्ण कर एएसआई श्री गौतम के सेवानिवृत पर भव्य शोभा यात्रा निकाल कर साफा व साल श्रीफल से सम्मानित किया
*
पंकज बैरागी
सुवासरा ।नगर में स्थानीय विधायक हरदीप सिंह डंग के कार्यालय के पास पुलिस थाना परिसर सुवासरा में देश भक्ति जन सेवा के लिए (ASI) पद पर सुवासरा नगर को एवं ग्रामीण अंचलों को अपनी सेवाएं प्रदान करने वाल सरल, सजल,सेवाभावी, होनहार,ईमानदार कर्तव्यनिष्ट हर समय सेवा के लिए अग्रसर रहने वाले दिनेश सिंह गौतम का कल दिनांक 05-06-2025 वार गुरुवार को पुलिस थाना परिसर पर इनके सेवानिवृत्ति पर श्री बालाजी मंदिर में सांय 6 बजे श्री बालाजी मंदिर कृषि उपज मंडी समिति के सदस्यों के द्वारा सुंदरकांड का आयोजन बजरंगबली मंदिर परिसर में किया गया।
तत्पश्चात रात्रि 8:30 बजे पुलिस थाना परिसर से ढोल धमाके डीजे आतिशबाजी के साथ थाना प्रभारी कमलेश प्रजापति के सानिध्य में उनकी भव्य शोभायात्रा स्थानीय गुरुद्वारा रोड,धानमंडी रोड,गणपति चौराहा,राजा टोडरमल मार्ग होते हुए पुनः थाना परिसर में पहुंची दिनेश सिंह गौतम की सेवानिवृत्ति होने पर सुवासरा थाना के समस्त स्टाफ गणों ने सुवासरा थाना प्रभारी कमलेश प्रजापत के सानिध्य में साफा माला पहनकर उन्हें गले लगा कर ढेर सारी शुभकामनाएं दी एवं उज्जवल की भविष्य की कामनाएं की।
भाजपा के जनप्रतिनिधियों,सर्व धर्म समाजजनों एवं पत्रकार कार्यक्रम में भाजपा मंडल के अध्यक्ष दिलीप सिंह मंडलोई तरनोद, भाजपा मंडल महामंत्री श्याम सिंह देवड़ा देवरिया विजय, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष गोविंद मेहर,भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह चौहान ढोढर,सीतामऊ जनपद पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि तूफान लाल वर्मा(रोडू भाई),भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह चौहान अधिमान्य एकता कल्याण संघ के जिला अध्यक्ष पंकज बैरागी, हरिओम गौशाला के अध्यक्ष भेरुजी देवड़ा देवरिया विजय, भाजपा युवा नेता श्याम सिंह सोलंकी ,सुवासरा गांव भाजपा नेता लक्ष्मण सिंह चौहान बोरखेड़ी,वरिष्ठ पत्रकार राजेश गुप्ता चाचू भाई , पत्रकार राजेंद्र धनोतिया, प्रमोद सेंगर, बद्रीलाल सूर्यवंशी, सत्यनारायण सूर्यवंशी, गोपाल टेलर, राहुल मेहर, मुबारक सिंहगर, प्रॉपर्टी ब्रोकर्स शरद उड़िया,राजा भैया लकवा, सहित भाजपा नेता सर्वधर्म समाजजनों,कई गणमान्य नागरिक ने दिनेश सिंह गौतम का स्वागत वंदन अभिनंदन किया। वही समस्त स्टाफ जिन्होंने उन्हें गले लगाकर शुभकामनाएं दी इसके बाद समस्त स्टाफजनो ,नागरिकों ,पत्रकार साथियों का स्वरूचिभोज भी थाना परिसर पर हुआ ।