विश्व पर्यावरण दिवस मनाया ,धरती को बचाने पौधे लगाने एवं स्वच्छता का लिया संकल्प

============
विश्व पर्यावरण दिवस मनाया ,धरती को बचाने पौधे लगाने एवं स्वच्छता का लिया संकल्प

इस अवसर पर महाराणा प्रताप उद्यान शिव हनुमान मंदिर के पास में झंडा चौक पर पौधे रोपित किए गए एवं पर्यावरण को बचाने का सभी ने संकल्प लिया
नपा अध्यक्ष श्रीमती कविता नरेंद्र यादव ने कहा कि हमें पर्यावरण की सुरक्षा एवं संरक्षण के लिए सदैव आगे रहना चाहिए प्रकृति की सुरक्षा ही में ही मानव जीवन का सार है प्रकृति साफ स्वच्छ अच्छी रहेगी तो मानव सभ्यता भी जीवित रहेगी देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता एवं पर्यावरण जागरूकता पर सभी को अमल करना चाहिए एवं अधिक से अधिक वृक्ष रोपित करने चाहिए
भाविप अध्यक्ष महेश मादलिया ने बताया कि आज भारत विकास परिषद एवं नगर परिषद के संयुक्त तत्वाधान में हमने महाराणा प्रताप उद्यान में पौधे लगाए एवं प्रकृति को बचाने का संकल्प लिया है इससे पहले सुबह 6 से 8 बजे तक मुक्तिधाम परिसर शामगढ़ में स्वच्छता अभियान चलाकर पौधों का संरक्षण रखरखाव किया इस अवसर पर स्वच्छता जागरूकता के लिए एक पोस्टर भी जारी किया गयाजो नगर के विभिन्न होटलो दुकानों व्यावसायिक स्थानो पर लगाया जाएगा
कार्यक्रम में नपा उपाध्यक्ष डाली बाई जोशी नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि राजू भाई नरेंद्र यादव सीएमओ सुरेश कुमार यादव भारत विकास परिषद अध्यक्ष महेश मादलिया प्रांतीय महासचिव विनोद काला पार्षद प्रतिनिधि नवीन फ़रक्या गोपाल जोशी स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मनोज चौधरी दीपक मुजावदिया डॉ महेश सेठिया योगेश काला पलाश चौधरी मुकेश दानगढ़ राकेश धनोतिया नरेंद्र चौधरी सर विजय चौधरी डॉ अजय चौहान नपा इंजीनियर शिविका श्रीवास्तव जानकी पांडे पिंटू चौहान दीपक चास्टा मनोज शर्मा व नगरवासी उपस्थित रहे।