खेत पर काम करते वक्त हादसा, ट्रैक्टर सहित कुएं में गिरा युवक, मौत

खेत पर काम करते वक्त हादसा, ट्रैक्टर सहित कुएं में गिरा युवक, मौत
मंदसौर। जिले के चंदवासा गांव में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे में एक युवक की जान चली गई। खेत पर कृषि कार्य के दौरान ट्रैक्टर सहित युवक अचानक एक खुले कुएं में गिर गया। कुएं में मुंडेर नहीं होने की वजह से यह हादसा हुआ, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है।
हादसे के बाद मचा हड़कंप:
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। क्षेत्रीय विधायक हरदीप सिंह डंग भी घटना स्थल पर पहुंचे और राहत कार्य की निगरानी की रेस्क्यू टीम द्वारा रात लगभग 12 बजे तक राहत कार्य चलाया गया, जिसके बाद युवक को कुएं से बाहर निकाला गया।
सिर में आई गंभीर चोट, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत:
बताया जा रहा है कि युवक के सिर पर गहरी चोट लगी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शव को शामगढ़ के शासकीय अस्पताल लाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
पुलिस कर रही जांच:
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के सही कारणों का पता लगाने के लिए घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है।