लीला होटल बसई रोड रूपणी चौराहा से 29130 रुपए की अवैध शराब की जप्त

आबकारी विभाग की अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही

मंदसौर:-जिला आबकारी अधिकारी मंदसौर बद्रीलाल दांगी के निर्देशन में होटल लीला बसई रोड रूपणी चौराहा से अवैध शराब की गई जप्त, लगातार आबकारी विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही थी कि लीला होटल में अवैध शराब बिक रही है ,जिसकी सूचना पर आज आबकारी विभाग के नानूराम वास्कले सहायक जिला आबकारी अधिकारी के मार्गदर्शन में आबकारी उपनिरीक्षक राजेंद्र सिंह गरवाल द्वारा व्रत सीतामऊ आबकारी अधिनयम 1915 की धारा 34(2), 34(1) क के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचन में लिया गया ।*
आरोपी :गोविंद पिता दुर्गाशंकर सेन उम्र 25 वर्ष बेटीखेड़ी से किया माल जप्त उक्त घटना में आरोपी बंटी बारेठ पिता बाबूलाल बारेठ पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
वहीं पकड़े गए आरोपी ने दशरथ सिंह पिता प्रताप सिंह सिसोदिया निवासी कोटडा माता से माल लाना बताया
जप्त माल:-पावर केन 58 नग,हंटर बियर 30 नग,,ऑफिसर चॉइस 33 पाव, रॉयल चैलेंज पाव 12 ,देशी मसाला 44,सफेद प्लेन 50 जप्त की गई ,, जप्त किए गए माल की कीमत 29130 रुपए है
उक्त कार्यवाही में आबकारी आरक्षक चेतन राठौर, कपिल मारू, रवि राठौर और मोहम्मद ताहिर का सराहनीय योगदान रहा।