जबलपुरमध्यप्रदेश
मुख्य मंत्री सीखो कमाओं योजना‘‘ में उत्कृष्ट कार्य-कुशलता के लिये एम.पी. ट्रांसको की एच.आर. मैनेजर नुसरत सिद्धीकी भोपाल में सम्मानित
मुख्य मंत्री सीखो कमाओं योजना‘‘ में उत्कृष्ट कार्य-कुशलता के लिये एम.पी. ट्रांसको की एच.आर. मैनेजर नुसरत सिद्धीकी भोपाल में सम्मानित
जबलपुर। मध्यप्रदेश शासन की ‘‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना‘‘ में एम.पी. ट्रांसको के अहम योगदान को मान्यता देते हुये कंपनी की एच.आर. मैनेजर नुसरत सिद्धीकी को उनके उत्कृष्ट कार्य-कुशलता के लिये भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2025 में आमंत्रित कर सम्मानित किया गया।
सेवानिवृत्त मुख्य अभियंता श्री राजकिशोर खंडेलवाल द्वारा तत्कालीन कार्यकाल में किये गये विशिष्ट और अथक प्रयासों के कारण मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) 468 युवा इंजीनियर एवं टैक्निशियन को ‘‘मुख्यमंत्री सीखो कमाओं योजना‘‘ से जोड़ सकी। मध्यप्रदेश शासन की इस उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण योजना में मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी ने 104 डिप्लोमा होल्डर्स एवं 364 आई.टी.आई. प्रशिक्षित युवाओं का ऑनलाइन पंजीयन कर उन्हे ट्रेड के हिसाब से ऑन जॉब ट्रैनिंग उपलब्ध कराई। राज्य के युवाओं ने ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना में हिस्सा लिया था, जिनकी स्क्रुटनी कर उन्हें संबंधित ऑन जॉब ट्रैनिंग कराये जाने के सफलता पूर्वक कार्य हेतु एच.आर. मैनेजर नुसरत सिद्धीकी को म.प्र. शासन के अन्य विभागों के प्रतिनिधियों के साथ इस सम्मान के लिये चयनित किया गया।