शिक्षक घनश्याम गुप्ता के सेवानिवृत होने पर जुलुस निकाला एवं जगह- जगह स्वागत अभिनन्दन किया
पंकज़ बैरागी

सुवासरा ।नगर में स्थानीय तहसील रोड स्थित सुवासरा कन्या प्राथमिक विद्यालय सुवासरा के शिक्षक घनश्याम गुप्ता के सेवा निर्वरत होने पर कल दिनांक 31-05-2025 वार शनिवार को प्रातः 10:30 बजे। कन्या माध्यमिक विद्यालय सुवासरा से शोभायात्रा नगर के सभी मार्गो से निकाली गई। नगर के सामाजिक धार्मिक एवं और भी कई संस्थाओं के सामाजिक जनों ने एवं सर्वधर्म समाज जनों ने शिक्षक घनश्याम गुप्ता का सेवा निर्वरत होने पर कई जगह शाल ओढ़ा कर एवं सांफा बांध कर उनका स्वागत वंदन अभिनंदन किया गया। वहीं सुवासरा नगर में उनकी शोभा यात्रा बैंड बाजे ढोल धमाके आतिशबाजी के साथ निकल गई। वहीं हॉस्पिटल रोड होती हुई, नया शिशु मंदिर रोड, पोरवाल परिणाय रिजॉर्ट, पहुंची वही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक हरदीप सिंह डंग एवं सुवासरा क्षेत्र के पूर्व विधायक राधेश्याम पाटीदार एवं शामगढ़ नगर परिषद की अध्यक्ष कविता नरेंद्र यादव कि उपस्थिति में कार्यक्रम रखा गया था। वही इस अवसर पर शिक्षा जगत के कई शिक्षकों ने उनको सांफा बांध कर एवं शाल भेंट कर माला पहनाकर उनका स्वागत किया। वह पूर्व रिटायर पेंशन कर्मचारी ने भी शिक्षक घनश्याम गुप्ता का स्वागत किया। उन्होंने 40 वर्षों तक शिक्षा क्षेत्र में अच्छी सेवा दी।
वही सभी शिक्षकों ने उन्हें गले मिलकर शुभकामनाएं दी। और कहा कि निश्चित तौर पर घनश्याम गुप्ता ने शिक्षा क्षेत्र में अपनी ईमानदारी से शिक्षा का कार्य किया। वही उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हुए आने वाले उज्जवल भविष्य की कामनाएं की। कार्यक्रम समापन के पश्चात सभी जनों का स्वरूचि भोज का आयोजन भी किया गया।