दिपाखेड़ा में बलाई मालवीय समाज द्वारा मंदिर में भगवान राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा की गई

दिपाखेड़ा में बलाई मालवीय समाज द्वारा मंदिर में भगवान राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा की गई
सीतामऊ 31 मई 2025 शनिवार को तहसील अंर्तगत गांव दीपाखेड़ा में बलाई मालवीय समाज द्वारा मंदिर में भगवान राधा कृष्ण प्राण प्रतिष्ठा की गई।
जिसमे राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित की गई तथा प्राण प्रतिष्ठा समाज जन द्वारा बड़े धूमधाम से की गई इस प्राण प्रतिष्ठा को स्थापित करने में पंडित बलदेव प्रकाश शास्त्री दलावदा के द्वारा संपन्न कराई गई प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर क्षेत्र के बलाई मालवीय समाज और गांव दीपाखेड़ा के ग्रामवासी सहित आसपास क्षेत्र के धर्मप्रेमीजन उपस्थित रहे प्राण प्रतिष्ठा से पहले बग्गी में सवार होकर गांव गलियों में चल समारोह निकाला गाय जिसके बाद चल समारोह राधा कृष्ण मंदिर परिसर पहुंचा जहा पर पंडीत बलदेव प्रकाश शास्त्री ने विधि विधान पूर्वक राधा कृष्ण की मूर्ति स्थापित की गई इस अवसर पर सैंकड़ों की तादाद में सामाजन उपस्थित थे।