मंदसौरमध्यप्रदेश

शिवना शुद्धिकरण अभियान अंतर्गत किया शिवना के घाटों का रंग रोगन


अभियान को एक माह हुआ पूर्ण, नदी से 354 ट्राली गंदगी व जलकुंभी निकाली
मन्दसौर। जागरूक विधायक श्री विपिन जैन के नेतृत्व में शिवना शुद्धिकरण अभियान को एक माह पूरे हो गये। पूरे मई माह में अनवरत् 31 दिनों तक प्रतिदिन 2 घण्टे मंदसौर ही नहीं आसपास क्षेत्रों के ग्रामीणजनों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्रमदान किया व शिवना के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाई। इन 31 दिनों में श्री पशुपतिनाथ मंदिर के निकट शिवना नदी से 354 ट्राली जलकुंभी व गाद को बाहर निकाला गया। 31 मई को श्रमदानियों द्वारा घाटों की साफ-सफाई की। घाटों पर जमी गाद, गंदगी, झाड़िया साफ कर उसे समतल किया तथा घाटों का रंगरोगन किया जिससे मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को शिवना नदी स्वच्छ और सुंदर दिखाई दे।
विधायक श्री विपिन जैन ने कहा कि एक माह में शिवना शुद्धिकरण अभियान में सभी का अपार सहयोग मिला है। शिवना शुद्धिकरण अभियान किसी एक व्यक्ति, एक धर्म या एक राजनीतिक दल का नहीं है। यह अभियान सर्व वर्ग और हर आम व खास व्यक्ति का है। सभी इसमें अधिक से अधिक श्रमदान करें।
शनिवार को श्रमदान करने वालों में विधायक विपिन जैन, भागवताचार्य पं. विष्णु शर्मा, मंदसौर रजक धोबी कल्याण सेवा समिति के पूनमचंद दसलानिया, तेजकरण गेहलोत, रमेश ब्रिजवानी, रूपनारायण सत्यवासी, प्रकाश पिपलोदिया, विष्णु फगवार, अशोक लश्करी, अमलावद गांव से कैलाश कुमावत, महिपालसिंह, पत्रकार योगेश पोरवाल,  विजय एकेडमी से सुनील सर दिल्ली वाले, समाजसेवी महेश दुबे, एम्ब्रोज वाल्टर, रामचन्द्र माली, घनश्याम भावसार, रामलाल माली, अभिषेक तिवारी, रमेश सोनी, बालकृष्ण पोरवाल, राहुल जैन पिंटू, भंवरलाल प्रजापत, नमन पाटीदार, विजय आनंद, अमृत सौलंकी, नितनेश बसेर,  महिला नेत्री रफत पयामी, इष्टा भाचावत, सोनाली जैन, अनिता भदोरिया, आशा पोरवाल, चन्द्रकलासिंह भावसार, प्रमिला पंवार, योगिता बैरागी, दीपाली पोरवाल, कांग्रेसजन विकास दशोरा, तरूण खीची, राजनारायण लाड़, मूलचंद पाटीदार, मुकेश यादव, साबिर इलेक्ट्रीशियन, विश्वास दुबे, रमेश सिंगार, राजेश फरक्या, मनोहर नाहटा, संजय नाहर, अजय सोनी, अकरम खान, सादिक गोरी,  राकेश सेन, ऋषिराज लाड़, सोहनलाल धाकड़,  राजेश चौधरी, महेश गुप्ता, शिवशंकर सौलंकी,  शैलेन्द्र गोस्वामी, अभिषेक जैन, भुवनेश माली, मोहनपुरी गोस्वामी, इसरार खान, गणपत कुमावत, फूलचंद पाटीदार, दुर्गाशंकर धाकड़, गोपाल बंजारा, राजा भाई, ओमप्रकाश मांडवी सहित बड़ी संख्या में नागरिक ने उपस्थित होकर श्रमदान किया।
राजनारायण लाड़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
site-below-footer-wrap[data-section="section-below-footer-builder"] { margin-bottom: 40px;}